Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Injury Update : स्कैन के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटे जसप्रीत बुमराह

हमें फॉलो करें Injury Update : स्कैन के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटे जसप्रीत बुमराह

WD Sports Desk

, शनिवार, 4 जनवरी 2025 (14:17 IST)
India vs Australia Sydney Test : बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां लंच के बाद केवल एक ओवर कर पाए थे इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।
 
बुमराह (Jasprit Bumrah) कुल मिलाकर तीन घंटे और 20 मिनट तक मैदान से दूर रहे, लेकिन उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी से पहले भारतीय खेमे की चिंताएं कम हो सकती हैं।
 
बुमराह की अनुपस्थिति में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम का नेतृत्व किया।


ALSO READ: ऋषभ पंत ने सिडनी में लगाई आग, कंगारुओं की जमकर की धुनाई [VIDEO]
श्रृंखला में पहले ही 32 विकेट ले चुके बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10 ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने सुबह के सत्र में मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया था।
 
लंच के बाद अपने स्पैल में एक ओवर फेंकने के बाद बुमराह को कुछ असुविधा महसूस हुई। उन्हें ‘साइड स्ट्रेन’ में परेशानी नजर आ रही थी।
 
उन्होंने कोहली से बात की और मैदान से बाहर चले गए और फिर आधिकारिक प्रसारकों ने उन्हें टीम के सुरक्षा संपर्क अधिकारी अंशुमन उपाध्याय और टीम डॉक्टर के साथ मैदान से बाहर जाते हुए दिखाया।
 
‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ के दृश्यों में उन्हें एक एसयूवी में स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाया गया।  (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sydney Test : ऋषभ पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी, भारत को मिली 145 रन की बढ़त