Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंजमाम के भतीजे इमाम ने महिलाओं से ऑनलाइन स्कैंडल पर मांगी माफी, PCB ने लगाई फटकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंजमाम के भतीजे इमाम ने महिलाओं से ऑनलाइन स्कैंडल पर मांगी माफी, PCB ने लगाई फटकार
, मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (09:04 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज़ इमाम उल हक ने कई महिलाओं के साथ ऑनलाइन प्रसंग मामले में बेशर्त माफी मांग ली है और पाक क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें फटकार लगाकर छोड़ दिया है।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंज़माम उल हक के भतीजे इमाम उस वक्त संकट में पड़ गए थे जब कुछ महिलाओं ने उनके साथ व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक बातचीत के स्क्रीन शॉट जारी किए थे और क्रिकेटर पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया गया था।

पाक क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने कहा कि जो हुआ उसका इमाम को पछतावा है और उन्होंने उसके लिए माफी मांग ली है। पर हमने उन्हें साफ लफ्ज़ों में कह दिया है कि भले ही यह उनका निजी मामला हो मगर हम उम्मीद करते हैं कि हमारे खिलाड़ी नैतिकता और अनुशासन के उच्चतम मानकों का पालन करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेके टायर नेशनल रेसिंग : रघुल और विष्णु ने नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप को जीवंत बनाया