Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2019 : धोनी और विराट रिटेन, गंभीर और युवराज रिलीज

हमें फॉलो करें IPL 2019 : धोनी और विराट रिटेन, गंभीर और युवराज रिलीज
, गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (23:52 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईपीएल के 2019 में होने वाले 12वें सत्र के लिए रिटेन किया है जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स ने गौतम गंभीर और किंग्स इलेवन पंजाब ने युवराज सिंह का साथ छोड़ दिया है।
 
 
आईपीएल 12 के लिए दिसंबर में होने वाली नीलामी से पहले 8 फ्रेंचाइजी टीमों ने रिटेन किए और रिलीज किए खिलाड़ियों की घोषणा की। गुरुवार को खिलाड़ियों का अनुबंध बढ़ाने का अंतिम दिन था। 8 टीमों ने 44 विदेशी खिलाड़ियों सहित 130 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
 
चेन्नई का 2 वर्ष का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद वापस अपनी पुरानी टीम में लौटे धोनी ने तीसरी बार चेन्नई को चैंपियन बनाया और टीम ने फिर उन पर अपना भरोसा दिखाया। विराट बेशक बेंगलुरु को चैंपियन नहीं बना पा रहे हैं लेकिन बेंगलुरु ने इस दिग्गज बल्लेबाज पर अपना भरोसा कायम रखा है।
webdunia
11वें सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स का साथ छोड़कर वापस दिल्ली टीम में लौटे गंभीर का दिल्ली के साथ, साथ कुछ महीने ही रह पाया। गंभीर ने लगातार पराजयों के बाद सत्र के बीच में ही दिल्ली की कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन टीम ने बाद के मैचों में उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं खेलाया और अब उन्हें टीम से ही रिलीज कर दिया।
 
मुंबई इंडियंस ने भी अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को रिटेन किया है। धोनी और रोहित को जहां 15-15 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं विराट को 17 करोड़ रुपए मिलेंगे। 15 करोड़ के ब्रैकेट में युवा विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत शामिल हैं जिन्हें दिल्ली ने रिटेन किया है।
 
चेन्नई ने सुरेश रैना 11 करोड़, पंजाब ने लोकेश राहुल 11 करोड़, कोलकाता ने सुनील नारायण 12.50 करोड़, राजस्थान ने स्टीवन स्मिथ और बेन स्टोक्स दोनों 12.50 करोड़, मुंबई ने हार्दिक पांड्या 11 करोड़, बेंगलुरु ने एबी डिविलियर्स 11 करोड़ और हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर 12.50 करोड़ तथा मनीष पांडेय 11 करोड़ को रिटेन किया है।
 
स्मिथ और वॉर्नर को आईपीएल से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टैम्परिंग का दोषी पाए जाने के बाद उनकी टीमों ने उन्हें आपसी सहमति से हटा दिया था। 12 महीने का प्रतिबंध झेल रहे दोनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इस समय क्लब क्रिकेट में खेल रहे हैं लेकिन उनकी टीमों ने उन्हें आईपीएल के अगले सत्र के लिए रिटेन किया है।
 
पंजाब टीम ने आखिर युवराज का साथ छोड़ दिया है लेकिन धुरंधर कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को 2 करोड़ रुपए की कीमत पर रिटेन कर लिया है। चेन्नई ने सबसे ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ियों सहित 23 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसके बाद अब उसके पास 2 भारतीय खिलाड़ियों के लिए जगह बची है।
 
हैदराबाद ने 6 विदेशी खिलाड़ियों सहित 20 खिलाड़ियों, दिल्ली ने 5 विदेशी खिलाड़ियों सहित 15 खिलाड़ियों, पंजाब ने 4 विदेशी खिलाड़ियों सहित 10 खिलाड़ियों, कोलकाता ने 3 विदेशी खिलाड़ियों सहित 13 खिलाड़ियों, मुंबई ने 7 विदेशी खिलाड़ियों सहित 18 खिलाड़ियों, राजस्थान ने 5 विदेशी खिलाड़ियों सहित 16 खिलाड़ियों तथा बेंगलुरु ने 6 विदेशी खिलाड़ियों सहित 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
 
दिल्ली के पास अब 10, पंजाब के पास सबसे ज्यादा 15, कोलकाता के पास 12, मुंबई के पास 7, राजस्थान के पास 9, बेंगलुरु के पास 10 और हैदराबाद के पास 5 खिलाड़ियों के लिए जगह बची है।
 
आईपीएल 12 के लिए 18 दिसंबर में जयपुर में होने वाली नीलामी में 20 विदेशी और 50 भारतीयों सहित कुल 70 खिलाड़ी खरीदे जाने हैं। टीमों ने खिलाड़ियों को रिटेन करने में 510.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं जबकि 145.25 करोड़ रुपए का सैलरी कैप बाकी है।

पंजाब के पास सबसे ज्यादा 36.20 करोड़ रुपए बचे हैं। चेन्नई के पास 8.40 करोड़, दिल्ली के पास 25.50, कोलकाता के पास 15.20, मुंबई के पास 11.15, राजस्थान के पास 20.95, बेंगलुरु के पास 18.15 और हैदराबाद के पास 9.70 करोड़ रुपए बचे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हांगकांग ओपन बैडमिंटन में सिंधू दूसरे दौर में बाहर, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में