मोहाली। दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने कहा कि टीम भले ही लगातार 2 मैच हार गई हो लेकिन टीम ने लय नहीं खोई है और जल्द ही टूर्नामेंट में शानदार अंदाज में वापसी करेगी।
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स से 7 विकेट से हारने के बाद जहीर खान की अगुवाई वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शनिवार को भी अंक तालिका की सबसे नीचे की टीम किंग्स इलेवन पंजाब से 9 रन से हार गई।
डी कॉक ने कहा कि हार के बावजूद टीम ने लय नहीं खोई है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही वापसी करेंगे। मुझे नहीं लगता कि टूर्नामेंट में दिल्ली ही अकेली ऐसी टीम है जिसके साथ ऐसा हुआ है। टूर्नामेंट में हमें अभी काफी मैच खेलने हैं और हमें सिर्फ इतना सुनिश्चित करना है कि हम जल्द से जल्द लय में लौट जाए। हमें पता है कि जीतना एक आदत है और हमें जल्द ही इसकी आदत डालनी होगी।
23 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी ओपनर आईपीएल-9 में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और इस सत्र का पहला शतक उनके नाम दर्ज है। उन्होंने शनिवार को भी हुए मुकाबले में पंजाब के खिलाफ शानदार 52 रन की पारी खेली।
उन्होंने कहा कि मुकाबले में हमारी गेंदबाजी तो ठीक थी लेकिन क्षेत्ररक्षण सही नहीं रहा जिस कारण हमने काफी रन दिए। डी कॉक ने कहा कि हमने काफी रन लुटाए लेकिन मुझे लगता है कि गेंदबाजी ठीक थी। हमें सिर्फ मैदान पर अच्छा क्षेत्ररक्षण करना था। विकेट अच्छी थी और विपक्षी टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि डेथ ओवरों में हमने काफी रन दिए। वहीं दूसरी तरफ पंजाब के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की। लगातार 2 हार से चिंता की कोई बात नहीं है और हमारे पास टूर्नामेंट में वापसी करने का मौका अभी बरकरार है। (वार्ता)