Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल : धवन और नेहरा के तूफान से हैदराबाद शिखर पर

हमें फॉलो करें आईपीएल : धवन और नेहरा के तूफान से हैदराबाद शिखर पर
विशाखापत्तनम , रविवार, 8 मई 2016 (19:50 IST)
विशाखापत्तनम। ओपनर शिखर धवन की नाबाद 82 रन की आतिशी पारी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (15 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल नौ मुकाबले में रविवार को 85 रन से करारी शिकस्त देकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। नेहरा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। 
            
हैदराबाद ने तीन विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद मुंबई की चुनौती को 16.3 ओवर में 92 रन पर ध्वस्त कर दिया। नेहरा ने शुरुआत में तीन विकेट लेकर मुंबई को ऐसा झकझोरा की गत चैंपियन टीम आखिर तक संभल नहीं पाई। नेहरा ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (5), अंबाती रायुडू (6) और जोस बटलर (2) के विकेट लेकर मुंबई का बैंड बजा दिया। 
 
शिखर ने 57 गेंदों पर नाबाद 82 रन की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने ऑलराउंडर युवराज सिंह (39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 8.1 ओवर में 85 रन की बेशकीमती साझेदारी की। युवराज ने 23 गेंदों पर 39 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। युवराज हिट विकेट आउट हुए और आईपीएल नौ में इस अंदाज में आउट होने वाले वह पहले बल्लेबाज बने।
         
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और शिखर ने अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 85 रन की साझेदारी कर डाली। वार्नर ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 33 गेंदों पर 48 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया।
           
वार्नर का दुर्भाग्य रहा कि वह अपना अर्धशतक बनाने से दो रन से चूक गए। वार्नर को ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच कराया। हरभजन ने फिर केन विलियम्सन (2) को भी जल्दी निपटा दिया लेकिन इसके बाद शिखर और युवराज ने शानदार साझेदारी की।
        
शिखर ने अपना अर्धशतक 43 गेंदों में पांच चौकों की मदद से पूरा किया। शिखर का टूर्नामेंट में यह तीसरा अर्धशतक था। इस आईपीएल में अपना दूसरा मैच खेल रहे युवराज ने अपनी पुरानी लय के साथ बल्लेबाजी की। पिछले मैच में मात्र पांच रन पर आउट होने वाले युवराज ने पोलार्ड और टिम साउदी की गेंदों पर दो शानदार छक्के उड़ाए।
          
पारी के आखिरी ओवर में युवराज तेज गेंदबाज मिशेल मैकक्लेनेगन की गेंद को खेलने की कोशिश में ज्यादा बैकफुट पर चले गए और बल्ला स्टम्प्स पर मारकर हिट विकेट हो गए। वह आईपीएल में हिटविकेट होने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। हैदराबाद ने आखिरी पांच ओवरों में 61 रन बटोरे और मात्र एक विकेट गंवाया। मुंबई के लिए हरभजन ने 29 रन पर दो विकेट और मैकक्लेनेगन ने 38 रन पर एक विकेट लिया। 
 
मुंबई का अपने नये घरेलू मैदान विशाखापत्तनम में यह पहला मैच था और उसे अपना नया घरेलू मैदान रास नहीं आया। मुंबई ने पहले ओवर में पार्थिव पटेल (0) को गंवाया। पटेल का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। नेहरा ने तीन विकेट लेकर फिर मुंबई की कमर तोड़ दी। रही सही कसर मोएसिस हेनरिक्स ने कीरोन पोलार्ड (11) को आउट कर पूरी कर दी।
        
मुंबई ने अपने पांच विकेट पांचवें ओवर तक मात्र 30 रन पर गंवा दिये थे। 10 ओवर तक मुंबई के सात विकेट गिर चुके थे और आईपीएल में यह पहला मौका था जब किसी टीम ने पहले 10 ओवर में सात विकेट गंवा दिए। क्रुणाल पांड्या ने 17 रन बनाए। 
 
हरभजन सिंह ने 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बनाकर मुंबई को उसके न्यूनतम स्कोर पर आउट होने की शर्मिंदगी से बचा लिया। मुंबई का आईपीएल में न्यूनतम स्कोर 87 रन है लेकिन उसका  92 रन का स्कोर इस सत्र का न्यूनतम स्कोर बन गया।
        
बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने निचले क्रम में हार्दिक पांड्या (7), टिम साउदी (तीन) और मिशेल मैकक्लेनेगन (8) के विकेट लेकर मुंबई को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। बाएं हाथ के एक अन्य गेंदबाज बरिंदर शरण ने 18 रन देकर क्रुणाल पांड्या (17) और जसप्रीत बुमराह (6) के विकेट झटके। 
           
इस तरह हैदराबाद के बाएं हाथ के तीन तेज गेंदबाजों ने मुंबई का बोरिया-बिस्तर बांध दिया। नेहरा ने 15 रन पर तीन विकेट, मुस्ताफिजुर ने 16 रन पर तीन विकेट और शरण ने 18 रन पर दो विकेट लिए। भुवनेश्वर और हेनरिक्स को एक एक विकेट मिला। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट तोड़ सकते हैं गेल और हसी का रिकॉर्ड