Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट तोड़ सकते हैं गेल और हसी का रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें विराट तोड़ सकते हैं गेल और हसी का रिकॉर्ड
नई दिल्ली , रविवार, 8 मई 2016 (18:33 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के नए कोहिनूर विराट कोहली आईपीएल-9 में जिस ताबड़तोड़  अंदाज में रन बना रहे हैं, उससे वे 1 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट मौजूदा टूर्नामेंट में 8 मैचों में 90.16 के औसत से  541 रन बना चुके हैं जिसमें 2 नाबाद शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक  रेट 144.65 है और वे टूर्नामेंट में 2 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
 
विराट ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ शनिवार को नाबाद 108 रन की तूफानी  पारी खेलकर न केवल 500 रन का आंकड़ा पार किया बल्कि अपनी टीम को शानदार जीत  भी दिला दी। 
 
बांग्लादेश के ढाका में हुए एशिया कप में विराट ने 7, 49, नाबाद 56 और नाबाद 41 के  स्कोर किए। भारत एशिया कप में विजेता बना था। विराट को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू  ट्वंटी-20 सीरीज में विश्राम दिया गया था। 
 
लेकिन उसके बाद विश्व कप में उन्होंने 23, नाबाद 55, 24, नाबाद 82 और नाबाद 89  जैसी पारियां खेली थीं और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। इस प्रदर्शन के कारण  ही उन्हें विश्व कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब मिला था।
 
विराट ने अपनी इस फॉर्म को आईपीएल-9 में भी बरकरार रखा है और 24 अप्रैल को  राजकोट में गुजरात लॉयंस के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 100 रन बनाकर अपने करियर  का पहला ट्वंटी-20 शतक भी बना डाला। इस शतक के 2 मैच बाद उन्होंने अपना दूसरा  ट्वंटी-20 शतक भी ठोक डाला।
 
विराट आईपीएल-9 में जिस फॉर्म में खेल रहे हैं उससे लगता है कि वे एक आईपीएल सत्र  में सर्वाधिक 733 रन बनाने का अपने ही टीम साथी क्रिस गेल तथा चेन्नई सुपरकिंग्स की  ओर से खेल चुके माइकल हसी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
 
गेल ने 2012 के सत्र में 15 मैचों में 733 रन बनाए थे जबकि हसी ने 2013 के सत्र में  17 मैचों में 733 रन बनाए थे। आईपीएल में विराट का खुद का रिकॉर्ड 16 मैचों में 634  रन का है, जो उन्होंने 2013 में बनाया था।
 
आईपीएल-9 में विराट के नजदीकी प्रतिद्वंद्वी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के अजिंक्य रहाणे  हैं। रहाणे ने 10 मैचों में 417 रन बनाए हैं और विराट से वे अभी काफी दूर हैं। विराट के  पास इस समय आईपीएल-9 में सर्वाधिक स्कोरर होने के लिए ऑरेंज कैप मौजूद है।  आईपीएल-9 ही नहीं, बल्कि 2016 के शुरुआती 4 महीनों में ट्वंटी-20 मैचों में विराट का  कमाल का प्रदर्शन रहा है। 
 
विराट ने इस वर्ष 13 अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मैचों में 125.00 के औसत से 625 रन बनाए  हैं जिसमें 7 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 9 में वे 8 मैचों में 541 रन बना चुके हैं।  इस वर्ष ट्वंटी-20 में उनके कुल रनों का आंकड़ा 21 मैचों में 1,166 पहुंच चुका है।
 
विराट ने आईपीएल के 8 मैचों में 75, 79, 33, 80, नाबाद 100, 14, 52 और नाबाद  108 के स्कोर किए हैं। विराट ने साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में 3 ट्वंटी-20 मैचों में  लगातार अर्द्धशतक बनाए थे जिसकी बदौलत भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में 3-0 की  क्लीन स्वीप की थी। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने नाबाद 90, नाबाद 59 और 50 रन बनाए थे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल के लिए सज चुका है कानपुर का ग्रीनपार्क का मैदान