Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को झटका, मिशेल मार्श आईपीएल से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 9
नई दिल्ली , रविवार, 1 मई 2016 (19:23 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल-9 का रोमांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का चोटों के कारण बाहर होने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए खिलाड़ियों में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श का नाम भी जुड़ गया है, जो मांशपेशियों के खिंचाव के चलते बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं।
टूर्नामेंट में अब तक खराब फॉर्म से गुजर रही पुणे की टीम को मार्श के बाहर होने से करारा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड के केविन पीटरसन और फाफ डू प्लेसिस चोट के चलते पहले ही आईपीएल से बाहर हो गए हैं। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि मिशेल को कुछ दिन पहले अभ्यास सत्र के दौरान दर्द की शिकायत थी। वे दर्द के कारण खेलने नहीं उतरे थे। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें दर्द से निजात मिल जाएगी लेकिन उनके दर्द में सुधार नहीं है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है जिसके चलते वे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वे इलाज के लिए जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। 
 
बयान में कहा गया कि मार्श टीम के अहम खिलाड़ी हैं और उम्मीद की जा रही है कि वे जून में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि मार्श आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक 7 मैचों में 3 में ही खेल पाए हैं। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए जहां 4 विकेट लिए है वहीं एक पारी में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 7 रन बनाए हैं। पुणे का भी बेहद खराब प्रदर्शन रहा है और उसने 7 मैचों में मात्र 2 में ही जीत हासिल की है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीरंदाजी विश्व कप में भारत को एक रजत, 2 कांस्य