Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल में पुणे ने दिल्ली को दिया जोर का झटका

हमें फॉलो करें आईपीएल में पुणे ने दिल्ली को दिया जोर का झटका
विशाखापत्तनम , बुधवार, 18 मई 2016 (00:43 IST)
विशाखापत्तनम। प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुके राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने अशोक डिंडा और एडम जम्पा के तीन-तीन विकेटों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स को वर्षा बाधित आईपीएल-9 मुकाबले में मंगलवार को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 19 रन से हराकर गहरा झटका दे दिया।
पुणे ने डिंडा और जम्पा की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली को छह विकेट पर 121 रन की मामूली स्कोर पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे ने 11 ओवरों में एक विकेट पर 76 रन बनाए थे कि फिर वर्षा आने के कारण खेल रोक देना पड़ा। इसके बाद खेल संभव नहीं हो पाया और अंपायरों ने रात 12 बजे के बाद मैच समाप्त घोषित कर दिया। पुणे ने यह मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम के तहत 19 रन से जीत लिया।
 
अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 42, उस्मान ख्वाजा ने 19 और जॉर्ज बेली ने नाबाद आठ रन बनाये। पुणे की 13 मैचों में यह चौथी जीत है और वह आठ अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर पहुँच गया है। 
 
पुणे की टीम प्लेऑफ की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन उसने इस मैच में दिल्ली को झटका दे दिया। दिल्ली की 12 मैचों में यह छठी हार है और वह 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दिल्ली को प्लेऑफ की अपनी संभावनाओं के लिए अब अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे।
 
इससे पहले दिल्ली ने क्रिस मोरिस (नाबाद 38) की तूफानी पारी और आखिरी आेवर में पड़े 22 रनों की बदौलत छह विकेट पर 121 रन बनाये जो काफी साबित नहीं हुए। मोरिस ने मात्र 20 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेली। 
 
मैच का आखिरी ओवर शुरु होने से पहले दिल्ली का स्कोर छह विकेट पर 99 रन था लेकिन मोरिस ने तिषारा परेरा के पारी के आखिरी ओवर में तीसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर छक्का, पांचवीं गेंद पर चौका और अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली को 121 तक पहुंचा दिया।
 
दिल्ली के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों का काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा और करुण नायर (41) को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों ने खासा निराश किया। यह तो भला हो मोरिस का, जिन्होंने नाबाद 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे दिल्ली के स्कोर को कुछ सम्मान मिल सका।  
   
तीसरे नंबर पर उतरे नायर ने हालांकि 41 रन बनाये लेकिन इसके लिए उन्होंने 43 गेंदें खेली और पांच चौके लगाए। क्विंटन डी कॉक दो, श्रेयस अय्यर आठ, संजू सैमसन 10, रिषभ पंत 4 और जे पी डुमिनी 14 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज अशोक डिंडा और युवा लेग स्पिनर एडम जंपा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया।
    
डिंडा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट और जंपा ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। डिंडा ने डी कॉक, अय्यर और डुमिनी को निपटाया जबकि जंपा ने नायर, सैमसन और पंत के विकेट झटके। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाब को भी रौंदने के इरादे से उतरेगी विराट सेना