आईपीएल 11 की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है, लेकिन आईपीएल के उद्घाटन समारोह में 6 टीमों के कप्तान शामिल नहीं हो पाएंगे। अगले दिन दो मैच होने की वजह से इस बार 6 कप्तानों को इस समारोह में बीसीसीआई ने न बुलाने का फैसला किया है।
7 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह में सिर्फ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्रसिंह धोनी ही शामिल होंगे। खबरों के मुताबिक सभी आठ टीमों के कप्तान 6 अप्रैल को विशेष वीडियो शूट में शामिल होंगे और उसी शाम को अपने-अपने शहरों को लौट जाएंगे।
शामिल नहीं होंगे ये कप्तान : विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू), गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स), आर. अश्विन (किंग्स इलेवन पंजाब), डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद), दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइटराइजर्स), स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स) इस उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।
पिछले साल तक उद्घाटन समारोह पहले मैच से एक दिन पहले होता था जिसमें सभी टीमों के कप्तान भाग लेते थे और खेल भावना बनाए रखने की शपथ लेते थे। आठ अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब मोहाली (चार बजे से) में और बेंगलोर रॉयल चैंलेजर्स की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स (आठ बजे से) कोलकाता में होगी। (एजेंसियां)