Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आयरलैंड ने पहले ही वनडे में वेस्टइंडीज को 124 रनों से हराकर किया उलटफेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ireland

WD Sports Desk

, गुरुवार, 22 मई 2025 (16:41 IST)
IREvsWI एंडी बैलबर्नी (112) की शतकीय, कप्तान पॉल स्टर्लिंग (54) और हैरी टेक्टर (56) की अर्धशतकीय पारियों के बाद बैरी मक्कार्थी (चार विकेट) और जॉर्ज डॉकरेल (तीन) विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आयरलैंड ने बुधवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 34.1 ओवर में 179 रन पर ढ़ेर कर मैच को 124 रनों से जीत लिया। आयरलैंड की वेस्टइंडीज पर यह जीत एक बड़ी उपलब्धि है।

304 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 9.4 ओवर में 31 रन पर अपने पांच विकेट गवां दिये। आलम यह था कि आयरलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नौसिखए की तरह एक-एक कर पवेलियन लौटते चले गये। वेस्टइंडीज का पहला विकेट एविन लुइस (दो) रनआउट के रूप में गिरा। इसके बाद केसी कार्टी (छह), ब्रैंडन किंग (19), आमिर जंगू (शून्य) पर आउट हुये।

इन तीनों बल्लेबाजों को बैरी मक्कार्थी ने आउट किया। कप्तान शे होप (दो) रन बनाकर बोल्ड आउट हुये। इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स और रॉस्टन चेज ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 15वें ओवर में जॉश लिटिल ने जस्टिन ग्रीव्स (35) को आउटकर वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया। रॉस्टन चेज (55) और मैथ्यू फोर्ड (38) रन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की 34.1 ओवर में 179 रन के स्कोर पर ढ़ह गई।

आयरलैंड के लिए बैरी मक्कार्थी ने 7.1 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट लिये। जॉर्ज डॉकरेल ने दो ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके। थॉमस मेयस और जॉश लिटिल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड के लिए एंडी बैलबर्नी और कप्तान पॉल स्टर्लिंग की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े। 23वें ओवर में रॉस्टन चेज ने पॉल स्टर्लिंग को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। पॉल स्टर्लिंग ने दो छक्के और छह चौके लगाते हुए (54) रन बनाये। दूसरे विकेट के रूप में कैड कारमाइकल (16) रन बनाकर आउट हुये। 44वें ओवर में एंडी बैलबर्नी को जोसेफ ने आउट किया। एंडी बैलबर्नी ने नौ चौके और चार छक्के लगाते हुए शानदार (112) रनों की शतकीय पारी खेली।

48वें ओवर में हैरी टेक्टर (56) रन बनाकर आउट हुये। आयरलैंड का पांचवां विकेट लोर्कान टकर (30) के रूप में गिरा। इसके बाद जॉर्ज डॉकरेल (एक) रन बनाकर आउट हुये। आयरलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 303 रनों का स्कोर खड़ा किया।वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू फोर्ड ने तीन और अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिये। रॉस्टन चेज ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली के लचर प्रदर्शन की वजह रही खराब सलामी बल्लेबाजी, कोच हुए नाराज