PAK vs IRE ड्यूबलिन में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान को आयरलैंड ने 5 विकेटों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह पहला मौका था जब आयरलैंड ने पाकिस्तान को किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हराया। इससे पहले आयरलैंड ने साल 2007 के वनडे विश्वकप में पाकिस्तान को मात दी थी।
कप्तान बाबर आजम के 57 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने 183 रनों का लक्ष्य घरेलू टीम के सामने रखा। आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज एंड्र्यू बेलबरिन ने 77 रनों की पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद आयलैंड लक्ष्य से दूर लग रही थी।गेंदबाज कैम्फर ने पाकिस्तान को अंतिम ओवर में 3 चौके मारकर एक एतिहासिक जीत दिला दी।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में मोहम्मद रिजवान(1) का विकेट गवां दिया। सईम अयूब और कप्तान बाबर आजम ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट लिये 85 रनों की साझेदारी हुई। सईम अयूब ने 29 गेंदों में (45) और बाबर आजम ने 43 गेंदों में (57) रनों की पारी खेली। फखर जमान(20) आजम खान (शून्य) और शदाब खान (शून्य) पर आउट हुये। इफ़्तिख़ार अहमद ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली। शाहीन शाह अफरीदी 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने दो विकेट लिये। गैरेथ डेलेनी और मार्क ऐडेयर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
जवाब में 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में कप्तान पॉल स्टर्लिंग (8) का विकेट गवां दिया। पांचवें ओवर में लोर्कान टकर भी (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। हैरी टेक्टर ने 27 गेंदों में (36), जॉर्ज डॉकरेल 12 गेंदों में (24) बनाकर आउट हुये। एंडी बैलबर्नी ने 55 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली। गैरेथ डेलेनी (10) और कर्टिस कैमफर (15) रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया।पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी ने दो विकेट लिये। शाहीन शाह अफरीदी , नसीम शाह और इमाद वसीम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।