IND vs ENG : इरफान ने शमी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में देरी को सही ठहराया
इरफान ने कहा कि शमी अपने शरीर का ईमानदारी से आकलन करने के लिए काफी अनुभवी हैं
India vs England T20 Mohammad Shami : पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि भारतीय टीम के थिंक टैंक ने लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद मोहम्मद शमी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में देरी करके इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्हें मैदान में नहीं उतारकर सही फैसला किया।
भारतीय टीम के साथ अभ्यास सत्र और बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करने के बावजूद शमी को बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश (Playing 11) में शामिल नहीं किया गया था।
इरफान ने कहा कि शमी अपने शरीर का ईमानदारी से आकलन करने के लिए काफी अनुभवी हैं।
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, जब आप बेहद अनुभवी हो और भारत के चोटी के 10 गेंदबाजों में शामिल हो तो आप अपने शरीर की सीमाओं को अच्छी तरह से समझते हैं।
इरफान ने कहा, शमी ने हमेशा अपनी स्थिति के बारे में टीम प्रबंधन को पूरी ईमानदारी से अवगत कराया तथा यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया। जब आप लगातार शीर्ष स्तर पर खेल रहे हों तो चोट से उबरने में थोड़ा समय लगता है। मेरा मानना है की टीम प्रबंधन सही समय पर उचित फैसला करेगा।
इरफान ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में तेज गेंदबाजी बैकअप की कमी पर भी चिंता व्यक्त की। उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता होने के कारण मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टीम में लिया जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा, आपको तेज गेंदबाजी में बैकअप की जरूरत पड़ेगी। सिराज अच्छा विकल्प हो सकता था। दुबई में चार स्पिनर के साथ खेलना व्यावहारिक नहीं होगा। बुमराह और शमी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं और उनके लिए आते ही अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होगा।
इरफान ने कहा, सिराज जैसा गेंदबाज इस कमी को पूरा कर सकता था। हमें उम्मीद करनी चाहिए कि जिन खिलाड़ियों को चुना गया है वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमें उनका समर्थन करना चाहिए। (भाषा)