बैंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टॉस और फिर चौथे ओवर में बारिश ने खलल डाला। इससे पहले भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लूंगी एन्गिडी के हाथों गंवा दिए।
दक्षिण अफ्रीका के अस्थाई कप्तान और स्पिनर केशव महाराज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पहला ओवर खुद ही डालने का फैसला किया जो बिल्कुल गलत साबित हुआ। उनके ओवर में ईशान किशन ने 2 छक्के लगाए और कुल 16 ओवर पहले ही ओवर से आए।
इसके बाद लूंगी एन्गिडी को गेंद थमाई गई। तेज गेंदबाजों के आते साथ ही स्थिति बदल गई और एक धीमी गेंद पर ईशान किशन को बोल्ड कर दिया। किशन 7 गेंदो में 15 रन बना पाए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने रबाडा की एक शॉर्ट गेंद पर चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वह भी लूंगी एन्गिडी का शिकार हो गए और मिड ऑन पर डेवन प्रिटोरियस को कैच थमा बैठे। गायकवाड़ ने 12 गेंदो में 10 रन बनाए।
टॉस के बाद आई बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवें और निर्णायक टी20 में बारिश के के कारण देरी से शुरु हुआ। मैच 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ। बारिश के कारण एक ओवर का नुक़सान हुआ। 19-19 ओवर दोनों को ही टीमों को दिया जाएगा।
जब बारिश ने खेल रोका तो भारत का स्कोर 3.3 ओवर में 28 रन पर दो विकेट था। पिच पर कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर खेल रहे थे।