Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

131 गेंदो में 210 रन! अपने पहले वनडे शतक में ईशान ने जड़े 24 चौके और 10 छक्के

हमें फॉलो करें 131 गेंदो में 210 रन! अपने पहले वनडे शतक में ईशान ने जड़े 24 चौके और 10 छक्के
, शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (14:17 IST)
ईशान किशन पिछले महीने ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान रांची में शतक चूक गए थे लेकिन आज जब बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में उनको रोहित शर्मा की जगह मौका मिला तो उन्होंने इस मौके को खूब भुनाया।

85 गेंदो पर उन्होंने अपना पहला वनडे शतक बनाया और इसके बाद वह खेलते ही चले गए। उन्होंने सिर्फ 126 गेंदो में इस शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। तेज गेंदबाज हो या फिर स्पिनर उन्होंने हर बांग्लादेश गेंदबाज की क्लास ली।वह 131 गेंदो में 24 चौके और 10 छक्के मारकर पवैलियन लौट गए।
इससे पहले भारत को शिखर धवन के रूप में शुरुआती झटका लगा था जब बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत के खिलाफ शनिवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए । उसने नासुम अहमद और नजमुल हुसैन शंटो की जगह तास्किन अहमद और यासिर अली को अंतिम एकादश में शामिल किया ।

रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत ने भी दो बदलाव करके रोहित और दीपक चाहर के स्थान पर ईशान किशन और कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया है।बांग्लादेश शुरुआती दोनों में जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 बार के विजेता ब्राजील को सेमीफाइनल ना पहुंचा पाने वाले कोच का होगा इस्तीफा