Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईशान के छक्के से शम्सी ने की बकबक तो गुस्से में आए किशन (Video)

हमें फॉलो करें ईशान के छक्के से शम्सी ने की बकबक तो गुस्से में आए किशन (Video)
, बुधवार, 15 जून 2022 (13:57 IST)
विशाखापटनम में खेले गए तीसरे टी-20 में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को उसके ओपनरों ने 97 रन की शानदार शुरुआत दी। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड ने 35 गेंदों पर 57 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि ईशान किशन ने 35 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।

टी-20 क्रिकेट में शीर्ष स्पिनरों में से एक तबरेज शम्सी पूरी सीरीज में विकेट को तरस रहे थे और इसकी झल्लाहट उन्होंने ईशान किशन पर निकाली जब नवें ओवर में शम्सी की गेंद पर किशन ने छक्का जड़ा और इसके बाद किशन के पास आकर गेंदबाज कुछ कहने लगा।
किशन ने इसका जवाब मुंह से दिया हालांकि इसके बाद उन्होंने बल्ले से एक चौका जड़कर शम्सी की गेंदो पर प्रहार जारी रखा। शम्सी को किशन का विकेट तो नहीं मिला लेकिन श्रेयस अय्यर का विकेट उनके खाते में गिरा जिससे इस सीरीज में उनका खाता खुला।

श्रेयस अय्यर ने 11 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 14 रन बनाये। पांड्या ने 21 गेंदों पर 31 रन में चार चौके लगाए। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और आठ गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने छह और अक्षर पटेल ने नाबाद पांच रन बनाये।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 29 रन पर दो विकेट लिए।
webdunia

ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की साझेदारी के वक्त ऐसा लग रहा था  कि भारत 200 के ऊपर जाएगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए लगातार विकेट निकाले और भारत को 179 रन पर रोक दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैक्सवेल ने लगा दी लंका में आग, 6 चौके और छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जिताया वनडे