Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोबॉल पर ईशांत ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लिया

हमें फॉलो करें नोबॉल पर ईशांत ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लिया
, शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (21:27 IST)
पर्थ। भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद 'फ्रंट-फुट नोबॉल' की चर्चा पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लिया। ईशांत ने पहले टेस्ट में कुछ नोबॉल फेंकी थीं जिस पर मैदानी अंपायरों का ध्यान नहीं गया जबकि इसके कारण भारत 2 मौकों पर विकेटों से भी महरूम रह गया, लेकिन मेजबान देश को यह बात पसंद नहीं आई।
 
 
ईशांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि शायद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को इस सवाल का जवाब देना चाहिए, मुझे नहीं। मैं इतने लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा हूं। इस तरह की चीजें होती हैं। आप मुनष्य ही हो, आपसे गलती हो सकती है। मैं इसके बारे में जरा भी चिंतित नहीं था।
 
ईशांत ने कहा कि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का जवाबी हमला अहम रहा जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 326 रनों के जवाब में 3 विकेट पर 172 रन बना लिए। जब भी विराट बल्लेबाजी कर रहा होता है तो हमें भरोसा रहता है। हमने दिन का समापन अच्छी तरह किया। उम्मीद है कि ये दोनों इसी तरह बल्लेबाजी करते रहेंगे। मैच में इस समय संतुलन बना हुआ है। उम्मीद है कि रविवार को हम पहले सत्र में दबदबा बनाए रखेंगे। कोहली के नाबाद 82 और अजिंक्य रहाणे के नाबाद 51 रनों से भारत ने मुरली विजय (0) और लोकेश राहुल (2) के विकेट सस्ते में गंवाने के बाद वापसी की।
 
उन्होंने कहा कि रहाणे ने तेजी से 20-30 रन बनाए और उस समय इनकी सचमुच काफी जरूरत थी। अगर वे डिफेंसिव होकर खेलते तो शायद ऑस्ट्रेलिया अपनी योजना पर बरकरार रहती लेकिन उनका जवाबी हमला करना अहम था जिससे उसने उन्हें रणनीति बदलने को बाध्य कर दिया। इससे पहले कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े।
 
ईशांत ने कहा कि जब पुजारा डिफेंसिव होकर खेलता है तो गेंद स्क्वायर से बाहर नहीं जाती। मैं उसके खिलाफ खेल चुका हूं और मैं जानता हूं कि उसे गेंदबाजी करना कितना मुश्किल है। वह गेंदबाजों को थका देता है। मैं जानता हूं कि अगर वह क्रीज पर रहता तो वह बेहतरीन कर सकता है। वह जिस तरह से आउट हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण रहा। हमें ऐसे खिलाड़ियों के विकेट इतनी आसानी से नहीं मिलते। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंधू विश्व टूर फाइनल्स के फाइनल में, समीर वर्मा हारे