Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बारिश ने डाला खलल, भारत और न्यूजीलैंड की टीमों का अभ्यास सत्र हुआ रद्द

हमें फॉलो करें बारिश ने डाला खलल, भारत और न्यूजीलैंड की टीमों का अभ्यास सत्र हुआ रद्द
, बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (13:39 IST)
मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड को बारिश के कारण यहां वानखेड़े स्टेडियम पर बुधवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा।वानखेड़े स्टेडियम की पिच कवर कर दी गई है क्योंकि यहां बुधवार सुबह ही से बारिश हो रही है।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ टीम इंडिया का अभ्यास सत्र बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।’’

ऐसी आशंका है कि मुंबई में होने वाले टेस्ट में भी बारिश एक अहम भूमिका निभा सकती है। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि इस दूसरे टेस्ट में समय इतना बर्बाद नहीं हो कि पिछले मैच की तरह जीत हाथ से निकल जाए।

भारत और न्यूजीलैंड की टीम तीन दिसंबर से यहां वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए मंगलवार को यहां पहुंची।मुंबई क्रिकेट संघ ने अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमें शाम को चार्टर्ड विमान से कानपुर से यहां पहुंची।

मुंबई में लगभग पांच साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी। यहां पिछला टेस्ट 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। महाराष्ट्र सरकार ने मैच के लिए दर्शकों की सीमा को स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत तक सीमित किया गया है।

दोनों टीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जब आलराउंडर रचिन रविंद्र और एजाज पटेल ने अंतिम विकेट की अटूट साझेदारी में 52 गेंदें खेलकर भारत को जीत से वंचित किया।

गौरतलब है कि भारतीय टीम में इस बार कप्तान विराट कोहली मैदान पर वापस दिखेंगे वह पहले टेस्ट की शुरुआत से ही मुंबई में अभ्यास कर रहे थे। भारतीय टीम को अपनी कानपुर में खिलाई टीम में बदलाव करना ही पड़ेगा।

कोहली को टेस्ट शतक लगाए दो साल हो चुके हैं।अब यह देखना मज़ेदार होगा कि कोहली और द्रविड़ किस तरह की चयन प्रकिया के साथ टीम आगे बढ़ेंगे।
webdunia

टीम इस प्रकार हैं :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, श्रीकर भरत, प्रसिद्ध कृष्णा में से।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, अयाज पटेल, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र में से।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL ट्रॉफी जिताने का धोनी को मिला इनाम, लेकिन जड़ेजा को मिला ज्यादा दाम