Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एंडरसन बोले, तेंदुलकर के साथ ट्रॉफी में नाम देखकर अजीब लगता है

Advertiesment
हमें फॉलो करें ind vs eng

WD Sports Desk

, सोमवार, 21 जुलाई 2025 (18:10 IST)
India vs England 4th Test : इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने स्वीकार किया कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ ट्रॉफी पर अपना नाम देखकर वह अजीब महसूस करते हैं और उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक के साथ अपना नाम होना बहुत बड़ा सम्मान है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar) रखा है।
 
पहले इसका नाम पटौदी ट्रॉफी (Pataudi Trophy) था जो भारत के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर था।
 
एंडरसन ने स्काय स्पोटर्स से कहा ,‘‘ यह जरूरी नहीं कि आपके नाम पर ट्रॉफी का होना कितना बड़ा है, बल्कि यह भी महत्वपूर्ण है कि आपके नाम के साथ सचिन तेंदुलकर का नाम है, जो मेरे लिए अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं ट्रॉफी पर अपने साथ उनका नाम देखता हूं तो बड़ा अजीब लगता है। मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। मैने बचपन से उन्हें देखा है और उनके खिलाफ खेला है। वह इतने महान क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने पूरे देश की उम्मीदों का बोझ अपने पूरे कैरियर में उठाया है । उनके साथ इस तरह का कुछ साझा करना बहुत बड़ा सम्मान है।’’
 
तेंदुलकर ने 200 और एंडरसन ने 188 टेस्ट खेले हैं। पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एंडरसन ने 704 विकेट लिये हैं।  (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खिलाड़ी टीम के मुताबिक ढलें या टीम खिलाड़ियों के मुताबिक: गंभीर और अमोरिम ने की चर्चा