मुंबई। श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा कि क्रिकेट सामाजिक खेल है और यह देखना रोचक होगा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद खेल की बहाली होने पर खिलाड़ी आईसीसी के नए दिशा निर्देशों का कैसे पालन करते हैं।
कोरोना महामारी के कारण मार्च से क्रिकेट बंद है। अब आईसीसी ने इसकी बहाली के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनमें सामाजिक दूरी के नियम का पालन और गेंद को सुरक्षित रखना शामिल है। आईसीसी की क्रिकेट समिति ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर भी रोक लगाने का सुझाव दिया है।
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष संगकारा ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के लिऐ गेंद को चमकाने की प्रक्रिया स्वाभाविक है। वे बचपन से ऐसा करते आए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट सामाजिक खेल है। आप ड्रेसिंग रूम में समय बिताते हैं, बात करते हैं। ऐसे में बिना अभ्यास के सीधे खेलने आना और चुपचाप घर चले जाना। यह देखना रोचक होगा कि खिलाड़ी यह कैसे कर पाते हैं।’ (भाषा)