Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए जैविक सुरक्षित तैयारियां बदतर हालात झेलने में सक्षम : ECB

हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए जैविक सुरक्षित तैयारियां बदतर हालात झेलने में सक्षम : ECB
, शुक्रवार, 5 जून 2020 (13:32 IST)
लंदन। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्दी ने कहा है कि अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए जैविक सुरक्षित बंदोबस्त कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए ‘बदतर हालात’ झेलने में भी सक्षम होगा। 
 
इंग्लैंड को आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ जैव सुरक्षित माहौल में घरेलू श्रृंखला खेलनी है। वेस्टइंडीज की 25 सदस्यीय टीम अगले मंगलवार को चार्टर्ड फ्लाइट से यहां आएगी। एलवर्दी ने स्काय स्पोटर्स से कहा, ‘हमने ऐसा ‘बबल’ बनाया है कि सबसे विकट परिस्थितियों में भी सुरक्षा को खतरा नहीं रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमने सबसे खराब हालात को ध्यान में रखकर सारी योजना बनाई है।’ 
 
मेहमान टीम को तीन सप्ताह तक ओल्ड ट्रैफर्ड में पृथक - वास में रहना होगा।एलवर्दी ने यह भी कहा कि आईसीसी एक खिलाड़ी के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर उसके विकल्प की अनुमति देने पर विचार कर रही है। उन्हें उम्मीद है कि टेस्ट में इसकी अनुमति मिल जाएगी। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टी20 विश्व कप के लिए उचित समय का इंतजार करे आईसीसी : अकरम