Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड दौरे से पहले जायसवाल को A टीम में चुना गया, अभिमन्यु को मिली कप्तानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें India A vs England Lions

WD Sports Desk

, शनिवार, 17 मई 2025 (11:10 IST)
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड लायंस (England Lions) के खिलाफ 30 मई से कैंटरबरी में शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज के लिए शुक्रवार को भारत ए टीम में शामिल किया गया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) का भारत का टेस्ट कप्तान बनना तय है। गिल और बी साई सुदर्शन 6 जून से नॉर्थम्पटन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
 
भारत ए का दौरा इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले होगा। A Team 13 से 16 जून तक बेकेनहैम में सीनियर टीम के साथ एक ‘इंट्रा-स्क्वाड’ मैच भी खेलेगी। पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के टीम की घोषणा से संबंधित बयान में यह स्पष्ट था कि आईपीएल फाइनल 25 मई से तीन जून तक टालने के बावजूद मूल कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
 
टीम में उन आईपीएल टीमों के खिलाड़ी शामिल हैं जो या तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं या जिनके नॉकआउट में जगह बनाने की संभावना नहीं है।
 
घरेलू सर्किट में काफी रन जुटाने वाले करुण नायर (Karun Nair) आठ साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापस आ गए हैं। विदर्भ के बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे भी दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने इस रणजी ट्रॉफी सत्र (Ranji Trophy) में रिकॉर्ड 69 विकेट लिए हैं।

webdunia

 
कुछ समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम में दूसरे विकेटकीपर हैं।
 
तेज गेंदबाज हर्षित राणा, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम का हिस्सा रहे आकाश दीप (Akash Deep) और बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भी इंग्लैंड के ‘शैडो टूर’ के लिए चुना गया है।
 
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) टीम की कप्तानी करेंगे। इस ए सीरीज में रन बनाने से सीनियर टीम के नियमित खिलाड़ियों का टेस्ट से पहले मनोबल बढ़ेगा जबकि अन्य स्टार खिलाड़ियों को निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम में जगह मिल सकती है।

webdunia

 
रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है। गिल को इंग्लैंड में ज्यादा सफलता नहीं मिली है इसलिए वह दूसरे चार दिवसीय मैच में मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। गुजरात टाइटन्स में उनके साथी सुदर्शन (Sai Sudarshan) को टेस्ट टीम में चुने जाने की उम्मीद है जो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।  (भाषा)
 
भारत ए टीम:
 
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नीतिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाशदीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।
 
नोट : शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर की बाधा पार की, फिर भी दोहा में दूसरे स्थान पर रहे