Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहले टेस्ट के पांचवें दिन के हीरो जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट में मिलेगा आराम!

Advertiesment
हमें फॉलो करें पहले टेस्ट के पांचवें दिन के हीरो जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट में मिलेगा आराम!
, बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (23:40 IST)
चेन्नई: इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि जेम्स एंडरसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं है और अगर 40 पार करने के बाद भी 38 वर्ष का यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड के तेज आक्रमण की अगुवाई करता है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी ।
 
एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी की थी। इंग्लैंड ने वह मैच 227 रन से जीता। एंडरसन ने तेजी से अंदर आती गेंद पर 50 रन बना चुके शुभमन गिल और रहाणे को एक ही ओवर में बोल्ड किया था। इस ओवर के कुछ देर बाद इंग्लैंड की जीत के सामने सबसे बड़े बाधक ऋषभ पंत को भी उन्होंने रुट के हाथों कैच आउट करवाया था।
 
 
इंग्लैंड के कोच ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वह पूरी तरह से फिट है और दिख भी रहा है । उसने इस पर काफी मेहनत की है । फिट होने के साथ वह बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहा है ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ जब तक वह फिट है, मजबूत है और स्वस्थ है और खेलना चाहता है , वह खेल सकता है। है कि नहीं।’’
 
जबर्दस्त फॉर्म के बावजूद रोटेशन नीति के तहत एंडरसन को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। कोच ने कहा ,‘‘ उसे बाहर रखना कठिन है। मैं विजयी टीम में बदलाव नहीं करना चाहता। देखते हैं कि क्या होता है।’’उन्होंने कहा कि गर्मी और उमस के बीच गेंदबाजों को तरोताजा रखने के लिये रोटेशन सही विकल्प है।

गौरतलब है कि पिछले साल 600 टेस्ट विकटें लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन के संन्यास पर समय समय पर अटकलें लगती रहती हैं। हालांकि इससे उनके प्रदर्शन में जरा भी कमी नहीं हुई है। वह अब भी उतने ही पैने हैं। भारत जैसी सपाट पिचों पर जहां दूसरे तेज गेंदबाज विकट को तरसते हैं वह अपनी कला से बल्लेबाज को छका चुके हैं। पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुल्कर को तो वह कई बार भारत दौरे पर आउट कर चुके हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के स्पिनर ने कहा, पहली पारी में पंत टेस्ट में आईपीएल की पारी खेल गए