Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को आई याद इस दिग्गज ऑलराउंडर की, टीम में हुआ शामिल

हमें फॉलो करें भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को आई याद इस दिग्गज ऑलराउंडर की, टीम में हुआ शामिल
, सोमवार, 18 जुलाई 2022 (15:00 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन: क्रिकेट वेस्ट इंडीज़ (CWI) ने भारत के खिलाफ 22 जुलाई से होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रंखला के लिये 13-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।त्रिनिदाद में होने वाली श्रंखला में निकोलस पूरन विंडीज़ के कप्तान होंगे। शाई होप को उपकप्तान चुना गया है।

चयनकर्ताओं ने अनुभवी ऑल-राउंडर जेसन होल्डर को टीम में वापस बुलाया है। होल्डर को बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन मैचों की श्रंखला में आराम दिया गया था।

मुख्य चयनकर्ता डेस्मंड हेनेस ने कहा, “जेसन दुनिया के शीर्ष ऑल-राउंड क्रिकेटरों में से एक हैं और हम उन्हें टीम में वापस बुलाकर खुश हैं। वह आराम के बाद तरोताज़ा होंगे और हम मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी उनके योगदान की उम्मीद कर सकते हैं।”

बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद हेन्स को उम्मीद है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ चीजों को बदलने में सफल होगी।‘‘गयाना में बांग्लादेश के खिलाफ हमारे तीन मैच बहुत चुनौतीपूर्ण थे इसलिए जब हम त्रिनिदाद की परिस्थितियों में भारत का सामना करेंगे तो हम वापसी करना चाहेंगे।"
webdunia

वेस्ट इंडीज स्क्वाड : निकोलस पूरन (कप्तान), शमर ब्रूक्स, कीएसी कार्टी, जेसन होल्डर, शाई होप (उपकप्तान), अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ़, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडेन सील्स, अतिरिक्त खिलाड़ी : रोमारियो शेफर्ड, हेडेन वॉल्श जूनियर

श्रंखला के तीनों मैच त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल में खेले जाएंगे। पहला मैच 22 जुलाई, दूसरा मैच 24 जुलाई और तीसरा मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषभ पंत ने रवि शास्त्री को थमा दी शैम्पेन की बोटल, वीडियो हुआ वायरल