Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेसन रॉय के तूफानी शतक से इंग्लैंड ने नीदरलैंड को वनडे सीरीज 3-0 से रौंदा

हमें फॉलो करें जेसन रॉय के तूफानी शतक से इंग्लैंड ने नीदरलैंड को वनडे सीरीज 3-0 से रौंदा
, गुरुवार, 23 जून 2022 (11:13 IST)
एम्सटेलवीन: इंग्लैंड ने जेसन रॉय के 101 रन और जोस बटलर के 64 गेंद में 86 रन की मदद से बुधवार को यहां नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में जीत दर्ज कर वनडे अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की।इंग्लैंड ने जीत के लिये 245 रन का लक्ष्य 119 गेंद रहते हासिल कर आठ विकेट से जीत हासिल की।

दोनों देशों के बीच क्रिकेट विश्व कप के बाहर यह पहली वनडे श्रृंखला है। इंग्लैंड ने पहला वनडे 232 रन और दूसरा वनडे छह विकेट से जीता था।नीदरलैंड के 244 रन के स्कोर में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 72 गेंद में 64 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल सॉल्ट (49 रन) और डेविड मलान के विकेट तीन गेंद के अंदर गंवा दिये। लेकिन रॉय और बटलर ने 125 गेंद में 163 रन की अटूट साझेदारी से टीम को आसान जीत दिलायी।
इंग्लैंड ने 30.1 ओवर में दो विकेट पर 248 रन बनाये। चोटिल इयोन मोर्गन की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे बटलर ने अपनी पारी के दौरान सात चौके और पांच छक्के जमाये।

इससे पहले नीदरलैंड के लिये मैक्स ओडोड (50) और बास डि लीडे (56) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली।इंग्लैंड ने पिछले हफ्ते पहले वनडे में जीत के दौरान चार विकेट पर 498 रन की पारी से विश्व रिकॉर्ड बनाया था।(एपी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'शिखर धवन अब शायद ही दिखें टी-20 टीम में', सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान