Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह का शानदार रहा है रिकॉर्ड, डरे हुए हैं कंगारु बल्लेबाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jasprit Bumrah

WD Sports Desk

, मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (15:10 IST)
भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चायें शुरू हो गई है जिन्हें आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ‘X Factor’ कहा तो पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि बिल्ली की तरह दबे पांव आकर कमाल कर जाता है।

बुमराह शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे। आस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने श्रृंखला से पहले उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं।स्थानीय मीडिया के अनुसार सत्तर के दशक में वेस्टइंडीज तेज आक्रमण के स्वर्णिम दौर के बाद पहली बार किसी तेज गेंदबाज ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भयाक्रांत कर दिया है।

बुमराह ने पिछले दो टेस्ट दौरों पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट लिये थे जिसमें 2018 बॉक्सिंग डे टेस्ट पर लिये गए छह विकेट शामिल हैं।

बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा ,‘‘ जब मैने पहली बार बुमराह का सामना किया तो मुझे लगा कि अरे यह अचानक कहां से आ गया। उसके एक्शन और गेंद छोड़ने के तरीके की वजह से वह थोड़ा जल्दी आता है। मिचेल जॉनसन की तरह।’’

बुमराह के खिलाफ विभिन्न प्रारूपों में 56 . 67 की औसत से रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा ,‘‘ उसका एक्शन थोड़ा अलग है। उसकी आदत बनाने में समय लगता है । हमने उसके खिलाफ इतना खेल लिया है लेकिन अभी भी उसके सामने लय पकड़ने में समय लगता है।’’

ट्रैविस हेड ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा ,‘‘ उसका सामना करना नामुमकिन जैसा है। आपको लगता है कि आप एक कदम आगे हैं लेकिन हमेशा वह आपसे एक कदम आगे निकलता है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ खेल के किसी भी प्रारूप में वह अद्भुत है। वह एक्स फैक्टर है और हर मैच में छाप छोड़ने वालों में से है। बड़े मैचों में आपको बड़े खिलाड़ी चाहिये और वह सबसे बड़ा है। वह बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बनने वाला है।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दी गौतम गंभीर और खिलाड़ियों को जरुरी सलाह