Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, बुमराह का गेंदबाजी एक्शन हो सकता है घातक

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, बुमराह का गेंदबाजी एक्शन हो सकता है घातक
, रविवार, 10 मार्च 2019 (20:45 IST)
नई दिल्ली। शरीर क्रिया विज्ञान के लेक्चरर डॉ. साइमन फेरोस को लगता है कि जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी एक्शन जिस तरह का है, उससे उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट की आशंका बढ़ सकती है।

फेरोस और मशहूर फिजियो जॉन ग्लोस्टर ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में डिकिन यूनिवर्सिटी के खेल विभाग का हिस्सा हैं जिन्होंने इस भारतीय तेज गेंदबाज के गेंदबाजी एक्शन का अध्ययन किया।
 
दुनिया में खेल विज्ञान स्कूल में तीसरी रैंकिंग पर काबिज डिकिन यूनवर्सिटी का व्यायाम एवं पोषण विज्ञान स्कूल अपने क्षेत्र में शीर्ष पर है। फेरोस ने कहा कि बुमराह फ्रंटफुट की लाइन के बाहर गेंद को रिलीज करता है। इसका मतलब है कि वह गेंद को पुश कर सकता है, आमतौर पर इससे दाएं हाथ के बल्लेबाज को बेहतरीन इन स्विंग गेंद फेंकता है।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि अगर वह हाथ को 45 डिग्री से ज्यादा मोड़ता है (जो मुझे लगता है कि वह कुछ मौकों पर ऐसा करता है) तो उसके एक्शन से उसे मेरूदंड के निचले हिस्से में कुछ चोटों की समस्याएं हो सकती हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में से कई को लगता है कि बुमराह का लंबे समय तक बिना चोटिल हुए बिना रहना मुश्किल होगा, हालांकि फेरोस और ग्लोस्टर ने कुछ सकारात्मक चीजें भी बताईं।
 
फेरोस ने कहा कि मेरूदंड के निचले हिस्से और कंधे के एक्शन के साथ उनके गेंद फेंकने के एक्शन को देखते हुए बुमराह का एक्शन सुरक्षित लगता है। इससे उनकी रीढ़ की हड्डी पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता।

ग्लोस्टर ने कहा कि उसका अनोखा एक्शन उसे लगातार उस तरह की गेंद फेंकने में मदद करता है, विशेषकर यार्कर। लसिथ मलिंगा के इतने प्रभावी होने की काबिलियत उनके अनोखे एक्शन की वजह से भी थी (जिससे उनकी कभी-कभी गेंद को खेलना मुश्किल हो जाता)।
 
ग्लोस्टर ने बुमराह के एक्शन के अपने आकलन में कहा कि उनका शरीर एक बेहतरीन मशीन है और साथ ही उन्होंने उनके कोचों की प्रशंसा भी की जिन्होंने उसके एक्शन में छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं की। ग्लोस्टर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 17 वर्षों से काम कर रहे हैं और साढ़े 3 साल तक भारतीय टीम के फिजियो भी रहे थे।
 
मुख्य फिजियो के तौर पर करीब 55 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरों व श्रृंखला में शामिल ग्लोस्टर ने कहा कि बुमराह ने अपने एक्शन में मदद के लिए लिए अब तक मजबूती से मांसपेशियों पर इस तरह का नियंत्रण बना लिया है और वह इसमें इतना स्थिर हो गया है। उसका शरीर बेहतरीन मशीन है और समय के साथ वह इसमें अनुकूलित हो जाएगा जिसमें लगातार इतनी तेज रफ्तार से सटीक गेंदबाजी करना शामिल रहेगा, जो देखने में अनोखा गेंदबाजी एक्शन लगता है।
 
उन्होंने कहा कि उसकी गेंदबाजी के विश्व क्रिकेट में इतने प्रभाव को देखते हुए मुझे लगता है कि उसके पूर्व कोचों की प्रशंसा की जानी चाहिए कि उन्होंने उसे परफेक्ट एक्शन गेंदबाज बनाने के लिए उसके गेंदबाजी एक्शन में कोई बदलाव नहीं किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी महिला टी-20 में स्मृति मंधाना करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर