Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को मात देकर छीना Player of the Month Award

बुमराह दिसंबर महीने के लिए ICC के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने

Advertiesment
हमें फॉलो करें जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को मात देकर छीना Player of the Month Award

WD Sports Desk

, मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (16:59 IST)
ICC Men's Player of the Month Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर (BGT) श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर महीने के लिए आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और दक्षिण अफ्रीका के डेन पैटरसन (Dane Paterson) को पछाड़कर इस खिताब को अपने नाम किया।
 
बुमराह अपने दम पर भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिसंबर में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 14.22 की शानदार औसत से 22 विकेट चटकाए। उन्होंने पांच जनवरी को खत्म हुई श्रृंखला के पांच मैचों में 32 विकेट लिए। इस दौरे का पहला टेस्ट मैच नवंबर में खेला गया था।


webdunia
UNI

 
बुमराह ने एडीलेड में खेले गए दिन रात्रि टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट झटक कर मैच में भारत की वापसी कराई थी लेकिन बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से टीम ने इस मैच को गंवा दिया। उन्होंने ब्रिसबेन में खेले गये तीसरे टेस्ट की पहली पारी में छह और मैच में नौ विकेट लिए जिससे भारत मैच ड्रॉ करने में सफल रहा।

उन्होंने इसके बाद मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। ये उनकी इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत ने इस मैच को 184 रन से गंवा दिया।
 
वह इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 20 की कम औसत से 200 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बने।
 
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 1-3 से गंवा दिया लेकिन बुमराह इस दौरे पर दोनों टीम की ओर से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ी रहे।  (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेमिमा शतकीय पारी के बाद ICC रैंकिंग में 20 में पहुंची