कप्तान कमिंस के बिना ऑस्ट्रेलिया को उतरना पड़ सकता है चैंपियन्स ट्रॉफी में
चैम्पियंस ट्रॉफी से कमिंस की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता, टखने का होगा स्कैन
अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर आशंकायें पैदा हो गई है और मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने उनकी उपलब्धता की पुष्टि करने से इनकार कर दिया।
कमिंस के टखने में सूजन है और वह पूरे सत्र में इस समस्या से जूझते नजर आये लेकिन भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में टीम को 3-1 से जीत दिलाई।बेली ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि कमिंस 19 फरवरी से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं।
उन्होंने Nine.Com.Au से कहा , अभी कुछ कह नहीं सकते। हमें इंतजार करना होगा और स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम का ऐलान किया है जिसमें कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तान हैं।
बेली ने कहा , पैट पितृत्व अवकाश पर हैं। उनके टखने में भी सूजन है लिहाजा उनका स्कैन कराया जायेगा । रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के श्रीलंका दौरे की टीम में नहीं होने पर बेली ने कहा , वह काफी मेहनत कर रहा है और उसकी चोट भी तेजी से ठीक हो रही है। श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिये वह समय पर फिट नहीं था लेकिन उम्मीद है कि चैम्पियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह फिट हो जायेगा।(भाषा)