Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है पाकिस्तान से, यह है वजह (Video)

हमें फॉलो करें चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है पाकिस्तान से, यह है वजह (Video)

WD Sports Desk

, बुधवार, 8 जनवरी 2025 (17:40 IST)
हायब्रिड मॉडल में खेले जाने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है। इस बार कारण भारत का बहिष्कार नहीं बल्कि घरेलू स्टेडियमों की खस्ता हालत हैं। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने 25 जनवरी तक पाकिस्तान को सभी स्टेडियम की मरम्मत करने की आखिरी तारीख दी थी।

आज जो वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं उन्हें देखकर लगता है कि पाकिस्तान के स्टेडियम अभी चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार नहीं है। कराची का नेशनल स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी के पिंडी स्टेडियम में फ्लड लाइट से लेकर बैठने की व्यवस्था तक का काम बचा हुआ है।
अगर पाकिस्तान 25 जनवरी तक इन स्टेडियम की मरम्मत नहीं कर पाता है तो निरीक्षण के लिए आने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल पूरे टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात स्थांतरित कर देगी जहां भारत अपने सभी मैच खेलने वाला है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान में कम से कम यह 10 मैच खेले जाने है:-
 
19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
 
 21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
 
 22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
 
24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
 
25 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
 
26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
 
27 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
 
28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
 
1 मार्च - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
 
5 मार्च - दूसरा सेमीफाइनल, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
 
9 मार्च - फाइनल - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (अगर भारत क्वालीफाई करता है तो दुबई)।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावों को खारिज किया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को मुल्तान से वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला हटाकर कराची और लाहौर में कराने का फैसला किया तथा अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन स्टेडियमों में पुनर्निर्माण कार्य में देरी की चर्चाओं को खारिज कर दिया।

त्रिकोणीय श्रृंखला में दो अन्य टीम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड हैं और यह 19 फरवरी से कराची में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी प्रतियोगिता है।

पीसीबी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां जोरों पर हैं और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में सुधार कार्य समय सीमा से पहले या उसके आसपास पूरा हो जाएगा।

पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘गद्दाफी स्टेडियम और नेशनल बैंक स्टेडियम में तैयारियों के अग्रिम चरण को देखते हुए पीसीबी ने आगामी त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला को इन दो स्थलों पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। ’’

उसने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ पाकिस्तान की भागीदारी वाली यह श्रृंखला मूल रूप से मुल्तान में आयोजित होने वाली थी। यह फैसला इन उन्नत स्टेडियमों की तैयारी और खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने की उनकी क्षमता में पीसीबी के विश्वास को दर्शाता है। ’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

S20 से दक्षिण अफ्रीका को वैसी ही प्रतिभायें मिलेंगी जैसी IPL से भारत को मिली : स्मिथ