Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे? इंजरी पर आई बड़ी अपडेट

NCA की 3 सदस्यीय टीम कर रही है बुमराह की फिटनेस पर काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे? इंजरी पर आई बड़ी अपडेट

WD Sports Desk

, मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (13:27 IST)
Jasprit Bumrah Injury Updates :  भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions trophy) के लिए मैच फिट होने के लिए उनके पास अधिक समय नहीं है। बुमराह पांच हफ्ते ही ‘ऑफ-लोडिंग’ पूरी कर चुके हैं जिसके तहत खिलाड़ी को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी जाती है। इस दौरान खिलाड़ी जिम भी नहीं जाता।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) एनसीए से आने वाली सूचनाओं को सार्वजनिक नहीं होने दे रहा और उत्कृष्टता केंद्र तथा भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े चार-पांच लोगों को छोड़कर किसी और के पास इस तेज गेंदबाज की नवीनतम फिटनेस स्थिति के बारे में सटीक जानकारी नहीं है।

पीटीआई को हालांकि बेंगलुरू में बुमराह के साथ काम करने वाली कोर टीम के बारे में पता चला है जो भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक को वापस मैदान पर लाने की कोशिश कर रही है।
 
किसी चोटिल केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के लिए एनसीए एक स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच, चोट की निगरानी के लिए एक फिजियो और कौशल पर काम करने के लिए एक गेंदबाजी या बल्लेबाजी कोच आवंटित करता है जो ‘खेलने के लिए वापसी’ (आरटीपी) का भी एक हिस्सा है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच रजनीकांत शिवगनम और फिजियो तुलसी राम युवराज खेल विज्ञान प्रमुख डॉ. नितिन पटेल के साथ बुमराह के रिहैबिलिटेशन पर काम कर रहे हैं। पटेल व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि राष्ट्रीय टीम के स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच सोहम देसाई और फिजियो कमलेश जैन को भी इस बारे में जानकारी दी जा रही है।’’
 
सोशल मीडिया पर कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि बुमराह एनसीए में देसाई के साथ काम कर रहे हैं लेकिन देसाई इंग्लैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सहयोगी स्टाफ के तौर पर उनके दुबई जाने की भी उम्मीद है।
 
अगर बुमराह को गेंदबाजी करने की अनुमति मिलती है तो उम्मीद है कि ट्रॉय कूली उन पर नजर रखेंगे और पटेल द्वारा उनकी उपलब्धता के बारे में तैयार की गई अंतिम रिपोर्ट बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर को भेजी जाएगी।
 
मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को भी बुमराह की स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा।
 
हालांकि अगर बुमराह समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो बीसीसीआई सीधे हर्षित राणा को उनके स्थान पर नामित कर सकता है लेकिन उम्मीद है कि टीम उनके आईसीसी की इस बड़ी प्रतियोगिता के लिए फिट होने के लिए अंतिम क्षण तक इंतजार करेगी।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणजी ट्रॉफी में ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद शार्दुल की नजरें भारतीय टीम में वापसी पर