Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को एक ओर झटका, हनुमा विहारी, जडेजा के बाद बुमराह भी चौथे टेस्ट से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को एक ओर झटका, हनुमा विहारी, जडेजा के बाद बुमराह भी चौथे टेस्ट से बाहर
, मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (09:40 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा के बाद जसप्रीत बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो गए।
 
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद शमी पहले ही इस सीरीज से आउट हो चुके हैं।
 
रविचंद्रन अश्विन को भी सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन पीठ में मोच की वजह से खेलने में परेशानी हो रही थी। हालांकि हनुमा बिहारी और अश्विन फिटनेस संबंधी समस्या के बाद भी घंटों बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रा करवाने में सफल रहे थे।
 
बहरहाल इस स्थिति में गाबा टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय नजर आ रहा है।
 
टीम इंडिया इस समय अपने नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में खेल रही है। कोहली सोमवार को पिता बने हैं और पितृत्व अवकाश पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है। बहरहाल जो भी टीम यह टेस्ट जीतने में सफल होगी 4 मैचों की सीरीज पर भी उसी का कब्जा होगा।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महासंघ अध्यक्ष का सपना, जल्द खो- खो को मिले ओलंपिक खेल का दर्जा