Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कमेंट्री बॉक्स में बैठे शास्त्री और पीटरसन ने रक्षात्मक रवैये और बुमराह की कप्तानी पर उठाए सवाल

हमें फॉलो करें कमेंट्री बॉक्स में बैठे शास्त्री और पीटरसन ने रक्षात्मक रवैये और बुमराह की कप्तानी पर उठाए सवाल
, मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (13:28 IST)
बर्मिंघम: पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि पांचवें टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी में भारत के ‘डर’ और ‘रक्षात्मक’ रवैये के कारण इंग्लैंड को वापसी करने का मौका मिला।पहली पारी में 132 रन की बढ़त बनाने वाला भारत दूसरी पारी में सिर्फ 245 रन पर सिमट गया। इंग्लैंड की टीम अब लक्ष्य से सिर्फ 119 रन दूर है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।

एजबस्टन में स्काई स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह निराशाजनक था क्योंकि वे अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड को मुकाबले से बाहर कर सकते थे।’’उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें दो सत्र बल्लेबाजी करने की जरूरत थी और मुझे लगता है कि वे रक्षात्मक थे, वे आज डरे हुए थे, विशेषकर लंच के बाद। ’’

बल्लेबाजों पर बिफरे शास्त्री

शास्त्री ने कहा, ‘‘विकेट गंवाने के बावजूद वे जोखिम उठा सकते थे। खेल में उस समय रन काफी महत्वपूर्ण थे और मुझे लगता है कि वे काफी रक्षात्मक हो गए, विकेट काफी जल्दी जल्दी गंवाए और इंग्लैंड को आज बल्लेबाजी का पर्याप्त समय दे दिया।’’

शास्त्री 2021 में भारतीय टीम के मुख्य कोच थे जब टीम ने श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाई थी लेकिन फिर भारतीय खेमे में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद दौरे को रद्द कर दिया गया था।
webdunia

बुमराह की रणनीति पर पीटरसन ने उठाया सवाल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह पर रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्ररक्षकों को रक्षात्मक तरीके से सजाकर बल्लेबाजों के लिए स्ट्राइक रोटेट करना आसान कर दिया।

पीटरसन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आज बुमराह की रणनीति बिलकुल भी सही थी। गेंद के रिवर्स स्विंग होने के बावजूद उसने बल्लेबाजों का काम आसान कर दिया क्योंकि बल्लेबाजों को यह समझने में मुश्किल हो रही थी कि गेंद किस ओर स्विंग करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार पर गेंद रिवर्स स्विंग हो रही हो तो बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह गेंदबाजी छोर होता है और आज वे काफी आसानी से गेंदबाजी छोर पर जाने में सफल रहे।’’पीटरसन ने उम्मीद जताई कि बुमराह पांचवें और अंतिम दिन अलग रणनीति अपनाएंगे।
webdunia

इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने यह जानते हुए कि वह ही इस सत्र के सबसे सफल गेंदबाज है, सबसे कम ओवर डाले। खासकर अंतिम सत्र में वह तब आए जब जो रुट और जॉनी बेरेस्टो क्रीज पर जम चुके थे। बुमराह ने कल तक सिर्फ 13 ओवर डाले।

वहीं फील्ड की जमावट भी काफी फैली हुई थी। यह बात दुरुस्त है कि इंग्लैंड के बल्लेबजों के आक्रामक रवैये के कारण फील्ड को फैलाना पड़ा लेकिन इससे ज्यादातर बल्लेबाजों में से खौफ निकल गया और इंग्लैंड के लिए रन आसानी से आते गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'124 रनों पर 7 विकेट, क्यों मेरी मेहनत पर पानी फेर रहे हो? कोच ने भारतीय बल्लेबाजों की ली क्लास