Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

7 साल से था शतक का इंतजार, पूरा हुआ तो बल्ले को बना दिया गिटार (Video)

Under-19 दिनों के अंदाज में बल्लेबाजी करना का फायदा हुआ: जेमिमा

Advertiesment
हमें फॉलो करें 7 साल से था शतक का इंतजार, पूरा हुआ तो बल्ले को बना दिया गिटार (Video)

WD Sports Desk

, सोमवार, 13 जनवरी 2025 (18:00 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने शतक का सात साल के इंतजार को खत्म करने से खुश भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने रविवार को यहां कहा कि उन्हें अपने अंडर-19 दिनों की मानसिकता और तरीकों को अपनाने से इस उपलब्धि तक पहुंचने में मदद मिली।जेमिमा की 102 रन की पारी की बदौलत भारत ने दूसरे महिला वनडे में पांच विकेट पर 370 रन बनाकर आयरलैंड पर 116 रन से जीत दर्ज की।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में अपना पहला शतक जड़ने के बाद जेमिमा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे इसका लंबे समय से इंतजार था। मुझे खुशी है कि आज यह टीम के लिए कर सकी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अंडर-19 क्रिकेट में कई शतकीय पारियां खेली है, वहां 200 रन भी बनाये है। ऐसे में मैं वही करने की कोशिश कर रही थी जो उस समय करती थी। मैं आज इस अच्छे से करने में सफल रही।’’

जेमिमा ने 2017 में अंडर-19 महिला वनडे प्रतियोगिता में सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई के लिए नाबाद 202 रन कर सुर्खियां बटोरी थी।वह आम तौर पर पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करती है लेकिन नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में उन्हें चौथे क्रम पर बल्लेबाजी का मौका मिला। उन्होंने 91 गेंद की पारी में 12 चौके जड़कर इसका फायदा उठाया। एकदिवसीय मैच में शतक बनाने के बाद जमीमा ने बल्ले को गिटार बनाया और एक बजाने का जश्न मनाया।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश ने वनडे टीम से सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास को बाहर किया