Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगले मैच में सब कुछ झोंक देंगे : जैसन होल्डर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jeson Holder
कानपुर , शुक्रवार, 20 मई 2016 (11:36 IST)
कानपुर। पिछले 2 मैचों में हार से प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में पिछड़ी कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर जैसन होल्डर ने स्वीकार किया कि अब उनकी टीम के लिए लीग चरण का आखिरी मैच 'करो या मरो' जैसा बन गया है और उन्हें अब पिछली पराजयों को भुलाकर पूरी तरह से इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
 
एक समय प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेहतर स्थिति में दिख रही केकेआर की टीम को गुरुवार को यहां गुजरात लॉयंस के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पराजय झेलनी पड़ी थी। उसके अब 13 मैचों में 14 अंक हैं। उसे अपना आखिरी मैच 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ईडन गार्डंस पर खेलना है।
 
होल्डर ने गुरुवार रात मैच के बाद कहा कि हमारी टीम ने पिछले 2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नही किया लेकिन इससे हम निराश नही हैं। हम अगले आखिरी मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और यह प्रदर्शन बल्ले और गेंद दोनों से होगा। हम अपनी टीम को प्लेऑफ तक ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
 
उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हम अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मैच जीतकर टीम को अंतिम 4 में ले जाने में सफल रहेंगे। गुजरात लॉयंस के खिलाफ मैच के बारे में वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने टॉस और विपक्षी टीम की अच्छी गेंदबाजी को भी अपनी टीम की हार का कारण बताया। 
 
उन्होंने गुजरात की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाया और बेहतर गेंदबाजी की और हमारी टीम के बल्लेबाजों को टिककर नहीं खेलने दिया।
 
होल्डर से पूछा गया कि क्या केकेआर की गेंदबाजी कमजोर रही? उन्होंने कहा कि अगर टॉस हमारी टीम जीतती तो हम भी पहले गेंदबाजी करते और हमारे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करते लेकिन बाद में दूसरी पारी में स्विंग नहीं मिल रही थी इसलिए हमारे गेंदबाज उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए, जैसे कि गुजरात लॉयंस के गेंदबाजों ने की। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेडरर के फ्रेंच ओपन से हटने से दुखी हैं वावरिंका