Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

11 भाषाओं में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे श्रृंखला का प्रसारण करेगा Jio Cinema

हमें फॉलो करें 11 भाषाओं में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे श्रृंखला का प्रसारण करेगा Jio Cinema
, बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (16:07 IST)
INDvsAUS भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप से पहले 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का जिओ सिनेमा अंग्रेजी और हिंदी सहित 11 भाषाओं में प्रसारण करेगा।भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के मीडिया अधिकार हासिल करने वाले वायाकॉम18 ने बुधवार को यह घोषणा की।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार मैचों का प्रसारण अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में किया जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर तथा तीसरा और अंतिम मैच 27 सितंबर को राजकोट में होगा। वनडे विश्वकप पांच अक्टूबर से शुरू होगा।

वायाकॉम18 ने इस श्रृंखला के लिए अपने विशेषज्ञ पैनल की भी घोषणा की जिसमें सुरेश रैना, केदार जाधव, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, अमित मिश्रा, अनिरुद्ध श्रीकांत, अभिनव मुकुंद, हनुमा विहारी, वेंकटपति राजू, सरनदीप सिंह, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, राहुल शर्मा, वीआरवी सिंह, किरण मोरे, शेल्डन जैक्सन, भार्गव भट्ट, जतिन परांजपे, श्रीवत्स गोस्वामी, वीए जगदीश आदि शामिल हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PAKvsSL बना सेमीफाइनल जैसा, जीत ले जाएगी टीम को Asia Cup फाइनल में