Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket News
, रविवार, 28 अगस्त 2016 (23:28 IST)
लंदन। जो रूट (89) और कप्तान इयोन मोर्गन (68) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को यहां दूसरे वनडे में 4 विकेट से शिकस्त देते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उसका यह निर्णय उस समय बेहद गलत साबित हुआ, जब उसके 3 विकेट मात्र 2 रन पर गिर गए। ओपनर समी असलम 1 रन जबकि शर्जील खान तथा कप्तान अजहर अली खाता खेले बिना आउट हो गए। 
 
5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शरफराज अहमद (105) ने इसे बाद छोटी-छोटी लेकिन अहम भागीदारियां निभाते हुए टीम को 251 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इमाद वसीम (63) टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। मार्क वुड तथा क्रिस वोग्स ने 3-3 विकेट लिए।
 
251 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 47.3 ओवर में 6 विकेट पर 255 रन बनाकर जीत हासिल की। इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 35 रन पर उसके 2 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद जो रूट और मोर्गन ने तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी करते हुए न केवल टीम को संकट से उबारा बल्कि टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। बेन स्टोक्स ने भी 42 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : दूसरे टी20 मैच में बारिश बनी खलनायक (भारत को 144 का लक्ष्य)