Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

6 महीने के अंदर वापस टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाज बने जो रूट, इस कंगारू से निकले आगे

हमें फॉलो करें 6 महीने के अंदर वापस टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाज बने जो रूट, इस कंगारू से निकले आगे
, बुधवार, 15 जून 2022 (18:27 IST)
दुबई:अपने बल्लेबाज़ी करियर के स्वर्णिम दौर से गुजर रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गये हैं।बुधवार को जारी रैंकिंग के अनुसार, जो रूट न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ के दो मैचों में दो शतक लगाकर आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में दोबारा पहले स्थान पर आ गये।

पहले टेस्ट में 115 रन की शतकीय पारी खेलने के बाद रूट पूर्व नंबर एक बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन के बेहद करीब आ गये थे, और अब वह दूसरे टेस्ट में 176 रन बनाकर लाबुशेन से पांच पॉइंट आगे निकल गये हैं। टेस्ट खिसक गये हैं।

इससे पहले रूट दिसंबर 2021 में टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर बने हुए थे, लेकिन लाबुशेन ने उन्हें पछाड़ कर टेस्ट का ताज अपने सिर पर पहना था। जो रूट 163 दिन तक नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज रह चुके हैं। इनके अलावा स्टीव स्मिथ (1,506 दिन), विराट कोहली (469 दिन) और केन विलियमसन (245 दिन) ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपना लोहा मनवाया है।
रूट के हमवतन जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स को भी फायदा हुआ है। बेयरस्टो की 92 गेंदों में 136 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने आखिरी दिन में पांच विकेट से जीत हासिल की थी।इस शानदार पारी के दम पर बेयरस्टो 13 पायदान के फायदे से 39वें स्थान पर पहुंच गए जबकि स्टोक्स 27वें से 22वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 रन की नाबाद पारी खेली थी।

न्यूज़ीलैंड के डैरिल मिचेल भी 190 और 62 नाबाद के अपने निजी स्कोर के साथ 33 पायदान छलांग लगाते हुए 17वें स्थान पर आ गये हैं। उनके साथी और कीवी विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने भी पहली पारी में शतक लगाकर 31वां स्थान हासिल कर लिया है, जबकि 46 और 52 के स्कोर के साथ डेवन कॉनवे एक पायदान बढ़कर सूची में 23वें नंबर के बल्लेबाज़ बन गये।
webdunia

टेस्ट रैंकिंग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हमवतन रविचंद्रन अश्विन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। रविंद्र जडेजा और अश्विन ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष दो स्थानों पर बने हुए हैं।

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित और कोहली क्रमश: सातवें और दसवें स्थान हैं जबकि इंग्लैंड के जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप श्रृंखला में लगातार दूसरा शतक लगाने के बाद शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रूट के अब आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन से पांच रेटिंग अंक अधिक हैं।नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में 176 रन की पारी खेलने वाले रूट के 897 अंक हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

30% दर्शक कम होने की बात को BCCI ने नकारा, अगले साल 2.5 महीने तक चलेगा IPL