Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड को दोहरा झटका, आर्चर के बाद रूट भी हुए बाहर

हमें फॉलो करें वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड को दोहरा झटका, आर्चर के बाद रूट भी हुए बाहर
, सोमवार, 22 मार्च 2021 (16:27 IST)
पुणे:इंग्लैंड के तेज अनुभवी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हाल ही में संपन्न टी-20 श्रृंखला में कोहनी की चोट के गंभीर होने के बाद भारत के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रुट भी वनडे सीरीज की 14 सदस्यीय टीम से बाहर हैं, जबकि लेग स्पिनर मैट पार्किंसन को एक साल के बाद दोबारा टीम में जगह मिली है।
 
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ' आर्चर अपनी दाहिनी कोहनी की चोट के इलाज के लिए वापस ब्रिटेन के लिए उड़ान भरेंगे, जो भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के दौरान गंभीर हो गई थी। नतीजतन आर्चर को चयन के लिए अयोग्य माना गया है। आर्चर आईपीएल 2021 के शुरुआती मैच भी मिस करेंगे। ईसीबी मेडिकल टीम आर्चर की चोट का आकलन करेगी और उनके साथ मिलकर उपचार योजना बनाएगी और नियत समय पर उनकी वापसी का कार्यक्रम तय करेगी। '
 
 
एक साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे पार्किंसन ने फरवरी 2020 में दक्षिण अफ्रीका में टाई श्रृंखला में अपना वनडे पदार्पण किया था। वहीं लियाम लिविंगस्टोन और रीस टॉपले, जो गत सितंबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में टीम का हिस्सा नहीं थे, उन्हें भी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। यह जोड़ी भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में भी टीम के साथ थी, लेकिन दोनों खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिला था। टी-20 श्रृंखला में टीम का हिस्सा रहे जेक बॉल, क्रिस जॉर्डन और डेविड मलान को कवर खिलाड़ी के रूप में टीम में रखा गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में मंगलवार से एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होगी। मंगलवार को पहले मैच के बाद दूसरा 26 और तीसरा मैच 28 मार्च को पुणे में ही खेला जाएगा।
webdunia

जोफ्रा आर्चर अपनी प्रतिभा के अनूरुप टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारत से हुई टेस्ट सीरीज में जोफ्रा आर्चर को कुल 35 ओवरों में सिर्फ 4 विकेट मिले थे। इन ओवरों में जोफ्रा ने 122 रन दिए थे। 
 
लेकिन गेंद लाल से सफेद हई तो उनका प्रदर्शन भी सुधर गया। पहले टी-20 मैच में आर्चर ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला। यही नहीं चौथे टी-20 में भी उन्होंने 4 विकेट लिए लेकिन इंग्लैंड मैच जीत ना सका। टी-20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में उनका दूसरा नाम है।
 
इंग्लैंड को जोफ्रा आर्चर की कमी तो खलने ही वाली है साथ में जो रूट जैसे तटस्थ बल्लेबाज की भी। साल 2019 में विश्वविजेता बनी इंग्लैंड के लिए यह सीरीज वैसे भी अग्नि परीक्षा जैसी है उस पर रुट और आर्चर का ना होना इंग्लैंड टीम के लिए दोहरा झटका है।
 
इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करेन, टॉम करेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड।
 
कवर खिलाड़ी: जेक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब IPL 2021 में भी RCB के लिए ओपनिंग करेंगे विराट कोहली