International Masters League : अपने टाइम में कमाल की फील्डिंग के लिए मशहूर साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स ने 55 की उम्र में एक बार और साबित कर दिया कि फिटनेस और 'Athleticism' को बढ़ती हुई उम्र बयां नहीं करती। जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) को क्रिकेट इतिहास का सबसे बेस्ट फील्डर माना जाता है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और साउथ अफ्रीका मास्टर्स (South Africa Masters) मैच में जोंटी के उड़कर एक ऐसी डाइव लगाई जिसे देख क्रिकेट फैंस दंग रह गए और उन्हें देख एक ही रिएक्शन आया
'वाह! आज भी कुछ नहीं बदला' आज भी जोंटी इस आगे में सुपरमैन की तरह हवा में उड़कर रन रोकना जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स (Australia Masters) के कप्तान शेन वाटसन (Shane Watson) जहां इस मैच में चौके छक्के जड़े जा रहे थे, रुकने का नाम नहीं ले रहे थे, वहीं 19 ओवर की तीसरी गेंद पर जब शेन ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर शॉट खेला और गेंद 4 रन देती हुई जाने वाली थी जोंटी ने हवा में उड़कर गेंद रोकी और साथ ही अपनी टीम के लिए 3 रन भी रोके। हालांकि शेन वाटसन अपनी टीम के लिए 9 चौके 9 छक्कों की मदद से 61 गेंदों में 122 रन बनाकर अपनी टीम को 260 रन तक पहुंचा चुके थे और उनके गेंदबाज ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए जैक कैलिस (Jacques Kallis) की टीम को 123 पर ऑल आउट कर 137 रनों से मैच जीता लेकिन जोंटी के वीडियो ने महफ़िल लूटकर क्रिकेट फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी।
इस वक्त न्यूजीलैंड के ग्लेंन फिलिप्स (Glenn Philips) को जोंटी रोड्स से कंपेयर किया जाता है। वे भी कुछ इसी तरह डाइव लगा कर हवा में कैच लेते हैं जैसे उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच में विराट कोहली को लिया था।