Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विकेटकीपर कप्तान सलामी बल्लेबाज, 3 भूमिकाओं में भी भारत को टक्कर देने के लिए तैयार टॉम लैथम

हमें फॉलो करें विकेटकीपर कप्तान सलामी बल्लेबाज, 3 भूमिकाओं में भी भारत को टक्कर देने के लिए तैयार टॉम लैथम

WD Sports Desk

, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (17:08 IST)
INDvsNZन्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने मंगलवार को स्वीकार किया कि हर विभाग में मजबूत भारत को हराना बहुत बड़ी चुनौती होगी लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम बुधवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।लैथम ने कहा कि कई अनुभवी बल्लेबाजों और गेंदबाजों की मौजूदगी भारत को मजबूत विरोधी बनाती है।

लैथम ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन हालात में बेशक आप स्पिनरों को देखते हैं। लेकिन बुमराह, सिराज, बांग्लादेश के खिलाफ पिछले कुछ मैच खेलने वाले आकाश दीप की मौजूदगी में उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी उतना ही अच्छा है। इसलिए उनकी टीम सभी विभागों में अच्छी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी के नजरिए से उनके पास काफी मैच विजेता खिलाड़ी हैं जो काफी तेजी से मैच को आपकी जद से दूर कर सकते हैं।’’लैथम ने कहा, ‘‘हम इस चुनौती को लेकर उत्सुक हैं। उम्मीद है कि हम यहां के पिछले कुछ दौरों से मिले अनुभव का फायदा उठा पाएंगे।’’

लैथम ने कहा कि उन्हें पूर्व कप्तान केन विलियमसन की कमी खलेगी जो ग्रोइन की चोट के कारण दौरे के शुरुआती हिस्से से बाहर हो गए हैं।उन्होंने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि केन यहां नहीं है। उम्मीद करते हैं कि वह जल्द से जल्द तैयार होगा। मुझे लगता है कि यंग (विल यंग) खेलेगा। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा। मुझे लगता है कि यह उसका जिम्मेदारी लेने का मौका है।’’

न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘केन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को गंवाना निराशाजनक है लेकिन यह दूसरे खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने का मौका देता है।’’घुटने की चोट के कारण बेन सीयर्स के बाहर होने के बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।
webdunia

लैथम ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछली बार जब यहां टेस्ट खेला था तो टिम ने 60 रन देकर सात विकेट लिए थे। बेशक बेन सीयर्स बाहर हो गया है इसलिए मुझे लगता है कि अगर हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरते हैं तो टिम समीकरण में शामिल हो सकता है।’’

लैथम ने माना कि श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार के बाद इस श्रृंखला की तैयारी आदर्श नहीं थी लेकिन उम्मीद जताई कि टीम उस मुकाबले से मिली सीख पर काम करेगी।उन्होंने कहा, ‘‘बेशक श्रीलंका में नतीजे आदर्श नहीं थे। मुझे लगता है कि पहले टेस्ट में हार का अंतर काफी कम था लेकिन हमने उस दौरे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।’’

कप्तान ने कहा, ‘‘और हां, मुझे लगता है कि जब आप भारत आते हैं तो यहां की परिस्थितियां थोड़ी अलग होती हैं। गॉल का वह विकेट गेंदबाजी के लिहाज से बहुत मददगार नहीं था।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित शर्मा ने अपने युवा जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के लिए कहा, वह तो बहुत..