Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केन विलियमसन फैंस के लिए खुशखबरी, वापसी पर मिली T20I की कप्तानी

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली T20i श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की

हमें फॉलो करें Kane Williamson

WD Sports Desk

, गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (13:33 IST)
  • विलियमसन चार मैचों में अपनी टीम की कप्तानी करेंगे
  • टीम में मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन, केन विलियमसन और डेवन कॉन्वे की वापसी
  • सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा

PAKvsNZ न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम में चोटों से उबर चुके मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन, केन विलियमसन और डेवन कॉन्वे की वापसी हुई है।

हेनरी राष्ट्रीय दल के साथ जुड़ने से पहले सुपर स्मैश टी-20 मैच में खेलेंगे। वह अगले सप्ताह ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के दल के साथ जुड़ेंगे। हेनरी का चयन पांचों मैच के लिए हुआ है जबकि फर्ग्युसन को अंतिम तीन टी-20 के लिए दल में चुना गया है। विलियमसन चार मैचों में अपनी टीम की कप्तानी करेंगे।


न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “मैट, केन, लॉकी और डेवी का वापस आना सुखद है। इन सभी के पास अपनी अपनी क्षमता है। टी-20 विश्वकप से पहले हमारे पास सिर्फ तीन टी-20 सीरीज बची हुई हैं, ऐसे में हर एक श्रृंखला तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।

स्टीड ने रचिन रवींद्र को दल में शामिल ना किए जाने को लेकर कहा, “रचिन की मौजूदगी से हमारी टीम को काफी फायदा होता है। हालांकि हमें उनकी सेहत का ध्यान भी रखना होगा। वह अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले पांच महीनों में बिना रुके यात्रा की है। वह आगामी टी-20 विश्व कप के लिए हमारी योजना का हिस्सा हैं।”सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा, अन्य मुकाबले 14,17,19 और 21 जनवरी को खेले जायेंगे।
न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:-

केन विलियमसन (कप्तान) (तीसरे मैच के लिए), फिन एलन, टिम साइफर्ट, डेवन कॉन्वे, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमेन, जोश क्लार्कसन (तीसरे मैच के लिए), मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, एशम मिल्न, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, बेन सीयर्स (पहले और दूसरे मैच के लिए), लॉकी फ़ायरग्यूसन (तीसरे, चौथे और अंतिम मैच के लिए)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए क्यों सुनील गावस्कर भड़के दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर पर (Video)