Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी की हालत स्थिर

Advertiesment
हमें फॉलो करें पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी की हालत स्थिर
शिमोगा , मंगलवार, 7 जून 2016 (07:41 IST)
शिमोगा। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी को दिल का दौरा पड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
      
मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव पी वी शेट्टी ने कहा कि घावरी को रविवार को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है और उन्हें कुछ समय के लिए निगरानी में रखा है।
 
70 और 80 के दशक में कपिल देव के साथ भारत की तेज गेंदबाज की कमान संभालने वाले घावरी के नाम 39 टेस्ट मैचों में 109 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 19 वनडे मुकाबले भी खेले हैं।
        
65 वर्षीय घावरी के नाम 159 प्रथम श्रेणी मैचों में 452 विकेट और 4500 रन भी दर्ज हैं। वह वर्तमान में वेस्ट जोन अंडर-19 टीम के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशील ने नहीं मानी हार, डबल बेंच और सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला....