Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केंडरा लस्ट हुई रोहित शर्मा की दीवानी, चिढ़ गई रितिका भाभी

हमें फॉलो करें Kendra Lust

WD Sports Desk

, मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (13:00 IST)
सिडनी के अंतिम टेस्ट में खुद को टीम की खातिर बाहर रखने का दावा करने वाले रोहित शर्मा के लिए हाल ही में बॉलीवुड की अभिनेत्री विद्या बालन ने तारीफों के पुल बांधे थे। लेकिन अब रोहित शर्मा की दिवानगी सात समंदर पार चली गई है।

अमरिकी व्यस्क फिल्म अभिनेत्री केंडरा लस्ट ने सोमवार शाम को रोहित शर्मा की तारीफ में उनका और रोहित शर्मा का फोटो साथ में अपलोड कर और रोहित शर्मा (@iamro45) ट्वीट किया था कि आप क्रिकेट जगत के सुपरस्टार हैं, मजबूत बने रहिए।

हालांकि इसके नीचे एक ट्विटर हैंडल इनकॉग्निटो ने कमेंट किया कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका को यह शायद पसंद नहीं आएगा कि एक अमरिकी व्यस्क फिल्म अभिनेत्री के साथ उनके पति रोहित शर्मा का फोटो दिखे।

केंडरा लस्ट ने एक जवाब में यहां तक कह दिया कि रोहित शर्मा ही उनकी दुनिया है। फैंस ने इस टाईमलाइन पर बहुत जवाब लिखे, कुछ ने तो यह तक लिख दिया कि अब तो रोहित शर्मा को शतक बनाने से कोई नहीं रोक सकता।

न तो हटाया गया और न ही संन्यास ले रहा हूं: रोहित


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर होने के बाद चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह न तो हटाये गये हैं और न ही उनका सन्यास का कोई इरादा है।

अपने टेस्ट क्रिकेट भविष्य के बारे में रोहित ने शनिवार को एक साक्षात्कार के दौरान यह बातें कहीं। भारतीय कप्तान ने दृढ़ता से कहा कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की उनकी कोई योजना नहीं है। आस्ट्रेलियाा के खिलाफ पांचवें एवं निर्णायक टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम से रोहित को बाहर किए जाने से ड्रेसिंग रूम में संभावित तनाव के बारे में मीडिया में अटकलें लगने लगीं थी जबकि मुख्य कोच गौतम गंभीर द्वारा मैच के लिए रोहित की उपलब्धता की पुष्टि करने से इंकार करने से इन अटकलों को हवा मिली थी।

रोहित ने कहा कि उनका टीम से हटना पूरी तरह से स्वैच्छिक था और टीम की जरुरतों के मुताबिक था। उन्होंने कहा, “ यह संन्यास का फैसला नहीं है। मैं इस खेल से दूर नहीं जा रहा हूं। ऐसे महत्वपूर्ण मैच के लिए टीम को इन-फॉर्म खिलाड़ियों की जरूरत थी। ”


उन्होंने भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे का जिक्र करते हुए कहा, “ इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि मैं अब से दो महीने या पांच महीने बाद रन बनाऊंगा। मेरा मानना ​​है कि चीजें बदल जाएंगी, लेकिन साथ ही, मुझे यथार्थवादी होना होगा।”

रोहित ने आलोचकों को सीधा जवाब देते हुये कहा “ बाहरी राय उनके करियर के फैसले तय नहीं करेगी। कमेंटरी बॉक्स में बैठे लोग या हाथ में लैपटॉप लेकर लिखने वाले लोग यह तय नहीं करेंगे कि मेरी जिंदगी कैसे गुजरेगी। मैंने यह गेम काफी समय तक खेला है और यह मै तय करुंगा कि मैं कब खेलूंगा, कैसे खेलूंगा, कब कप्तानी करूंगा या कब पद छोड़ूंगा।”

एक पिता के रूप में अपनी जिम्मेदारियों की तुलना करते हुए रोहित ने कहा, “ मैं एक समझदार और परिपक्व व्यक्ति हूं, दो बच्चों का पिता हूं। मेरे पास दिमाग है और मैं जानता हूं कि मुझे अपने जीवन से क्या चाहिए।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिरी पारी में जसप्रीत बुमराह को ना देखकर उछल पड़े थे कंगारू बल्लेबाज (Video)