Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक, वे तय करेंगे भारत के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ: रोहित और विराट पर गंभीर

हमें फॉलो करें उनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक, वे तय करेंगे भारत के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ: रोहित और विराट पर गंभीर

WD Sports Desk

, सोमवार, 6 जनवरी 2025 (13:59 IST)
Gautam Gambhir on Virat Kohli and Rohit Sharma :  भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली में उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक है और वे ही टीम के सर्वश्रेष्ठ हित को ध्यान में रखकर टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य पर फैसला लेंगे।
 
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1 . 3 से हार के बाद गौतम ने दोनों दिग्गजों पर यह टिप्पणी की।
 
आस्ट्रेलिया ने पांचवां और आखिरी टेस्ट ढाई दिन के भीतर जीतकर दस साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की और भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से भी बाहर कर दिया।
 
गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वे उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक रखने वाले दृढ इंसान है। वे ही तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिये क्या सर्वश्रेष्ठ है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ ड्रेसिंग रूम को प्रसन्न रखने के लिए मुझे ईमानदार और सभी के प्रति निष्पक्ष होना होगा । रोहित शर्मा ने शीर्ष स्तर पर जवाबदेही दिखाई है।’’

webdunia

 
भारतीय कप्तान रोहित ने खराब फॉर्म के कारण खुद को पांचवें टेस्ट से बाहर रखा था। कोहली भी पूरी श्रृंखला में जूझते रहे और आठ बार स्लिप में कैच देकर आउट हुए।
 
गंभीर ने साफ तौर पर कहा कि वह चाहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट को लेकर अगर प्रतिबद्धता है तो सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें।
 
उनका इशारा शायद सीनियर खिलाड़ियों की ओर था जो रणजी ट्रॉफी नहीं खेलते हैं।  (भाषा)



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीठ की ऐंठन से कब तक क्रिकेट से बाहर होंगे जसप्रीत बुमराह?