Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया में हुआ सुनील गावस्कर का अपमान, बोले सिर्फ इसलिए कि मैं एक भारतीय हूं....

BGT ट्रॉफी देने के लिए बॉर्डर के साथ बुलाए नहीं जाने पर नाराज गावस्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया में हुआ सुनील गावस्कर का अपमान, बोले सिर्फ इसलिए कि मैं एक भारतीय हूं....

WD Sports Desk

, रविवार, 5 जनवरी 2025 (13:23 IST)
Border Gavaskar Trophy : महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपने और एलेन बॉर्डर (Allan Border) के नाम पर दी जाने वाली ट्रॉफी आस्ट्रेलियाई टीम को प्रदान करने के लिए बुलाए नहीं जाने पर नाराजगी जताई है।
 
आस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराकर दस साल में पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती।
 
बॉर्डर ने आस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी प्रदान की जबकि उस समय मैदान पर मौजूद होने के बावजूद गावस्कर को बुलाया नहीं गया।
 
गावस्कर ने बाद में कोड स्पोटर्स से कहा ,‘ मुझे पुरस्कार वितरण समारोह में जाकर खुशी होती। आखिरकार यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है और आस्ट्रेलिया तथा भारत से जुड़ी है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मैदान पर ही था। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ट्रॉफी आस्ट्रेलिया को दी जा रही थी। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और जीते। ठीक है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सिर्फ इसलिए कि मैं एक भारतीय हूं। अपने अच्छे दोस्त एलेन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी प्रदान करके मुझे खुशी होती।’’
 
भारत और आस्ट्रेलिया 1996-97 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेल रहे हैं।
 
इस बार पांच मैचों की श्रृंखला में पिछले सप्ताह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक का दर्शक संख्या का रिकॉर्ड टूटा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गौतम गंभीर ने डराने वाले मंजर को लेकर कंगारू कोच को दिया मुहतोड़ जवाब