मोहाली। आईपीएल-9 में अपना पिछला मुकाबला जीतने के बाद उत्साहित नजर आ रही किंग्स इलेवन पंजाब के सामने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 'विराट' चुनौती होगी और दोनों ही टीमों का लक्ष्य जीत हासिल कर अंक तालिका में अपने स्थान में सुधार करना होगा।
आईपीएल के इस सत्र में खराब दौर से गुजर रही सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम बेंगलुरु और मुरली विजय के नेतृत्व वाली किंग्स इलेवन पंजाब यहां के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी।
टूर्नामेंट में अच्छे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद ये दोनों ही टीमें विजयी प्रदर्शन कर पाने में काफी हद तक असमर्थ रही हैं। हालांकि दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज की है लेकिन बेंगलुरु जहां 8 मैचों में से 3 जीत सकी है तो वहीं पंजाब 9 मैचों में 3 में विजयी परचम लहरा सकी है।
8 टीमों की अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर चल रही पंजाब को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन उसने पिछले मुकाबले में तीसरे नंबर की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 रन से रोमांचक अंदाज में हराया था जिससे उसके आत्मविश्वास में बढोतरी हुई है।
वहीं 7वें नंबर पर मौजूद बेंगलुरु ने भी अपने पिछले मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को शिकस्त दी थी, जो 8 मैचों में उसकी तीसरी जीत थी। उसे अब तक 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
बेंगलुरु ने अपना पिछला मैच पुणे से 7 विकेट से जीता था। कप्तान विराट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इस सत्र में अब तक 2 शतक ठोक चुके हैं लेकिन टीम का गेंदबाजी आक्रमण कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका है।
विराट अपनी ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और 8 मैचों में 90.16 के औसत से 541 रन बना चुके हैं जिसमें 2 नाबाद शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं। टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज होने के बावजूद वे टीम को जीत नहीं दिला पा रहे हैं। टीम की ओर से एबी डीविलियर्स (321) दूसरे तथा लोकेश राहुल (222) तीसरे श्रेष्ठ स्कोरर हैं।
वैसे अब तक बेंगलुरु को मिली पराजयों में उसकी हार की वजह खराब क्षेत्ररक्षण और बकवास गेंदबाजी रही है। बेंगलुरु को पुणे के खिलाफ भी 191 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था। वो तो विराट की शतकीय पारी के दम पर टीम को जीत मिली नहीं तो बेंगलुरु के लिए जीत की राह बेहद कठिन हो सकती थी। हालांकि अगले मैच में उसके सामने पंजाब है जिसका प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है।
उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही पंजाब ने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ रोमांचक खेल दिखाया था और मार्कस स्टोइनिस के कमाल के हरफनमौला खेल से पंजाब ने जीत दर्ज की लेकिन उससे पहले उसे कोलकाता के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया था लेकिन वह मात्र 7 रन के अंतर से मैच गंवा बैठी जबकि इससे पहले उसने शीर्ष टीम गुजरात लॉयंस को 23 रन से हराकर पटरी से उतार दिया था। पंजाब के नए कप्तान मुरली विजय के सामने बेंगलुरु जैसी टीम के उम्दा बल्लेबाजी आक्रमण से पार पाना आसान नहीं होगा।
पंजाब की ओर से कप्तान विजय (229), धुरंधर ग्लेन मैक्सवेल (179), पिछले मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (144) पर टीम का बल्लेबाजी आधार टिका है और जीत के लिए न सिर्फ सभी को शानदार प्रदर्शन करना होगा बल्कि अपनी ओर से शत-प्रतिशत भी देना होगा।
बेंगलुरु की ओर से गेंदबाजी का दारोमदार शेन वॉटसन पर काफी हद तक रहेगा जिन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं पंजाब को अपने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (10 विकेट), संदीप शर्मा (8) विकेट और अक्षर पटेल (8 विकेट) पर काफी भरोसा होगा जिन पर बेंगलुरु के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने की चुनौती होगी।
मोहाली के घरेलू आईएस बिंद्रा मैदान पर समर्थकों का साथ मिलना पंजाब को लाजिमी होगा, क्योंकि इसी मैदान पर उसने अपना पिछला मैच जीता था। (वार्ता)