Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आरसीबी के खिलाफ होगी केकेआर के गेंदबाजों की परीक्षा

हमें फॉलो करें आरसीबी के खिलाफ होगी केकेआर के गेंदबाजों की परीक्षा
कोलकाता , रविवार, 15 मई 2016 (14:34 IST)
कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंची 2 बार की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स सोमवार को यहां होने वाले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए बेताब होगी।
 
दूसरे स्थान पर काबिज केकेआर को 16 अंक तक पहुंचने के लिए महज 1 और जीत की दरकार है जिससे वह लीग के अंतिम 4 में पहुंच जाएगी। अब दोनों टीमों के 3 मैच बचे हैं और सोमवार को अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज करने वाली दोनों टीमें अंक तालिका में अपना स्थान सुधारने के लिए बेकरार होंगी।
 
वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु की टीम 10 अंकों से 6ठे स्थान पर काबिज है और उसे प्लेऑफ की दौड़ में कायम रखने के लिए लीग चरण के बचे हुए अपने सभी मैच जीतने होंगे और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि कुछ और परिणाम उनके हक में जाएं।
 
बेंगलुरु ने इस चुनौती को स्वीकारते हुए शनिवार को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात लॉयंस के खिलाफ रिकॉर्ड 144 रन की जीत दर्ज कर नौवें सत्र का सबसे रोमांचक प्रदर्शन किया।
 
'ऑरेंज कैप' हासिल करने वाले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स अपने शीर्ष फॉर्म में थे और सभी ने इन दोनों की बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया जिससे गुजरात लॉयंस के गेंदबाजों की दयनीय हालत को समझा जा सकता है। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खराब बल्लेबाजी के कारण हारे : धोनी