Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आज पूरे रंग में है कोहली की टीम, चेन्नई सुपरकिंग्स की अब खैर नहीं

हमें फॉलो करें आज पूरे रंग में है कोहली की टीम, चेन्नई सुपरकिंग्स की अब खैर नहीं
, बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (14:09 IST)
बैंगलुरु: आज बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच घमासान होगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स को अपने घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा और वे  चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स फिलहाल मजबूत साबित हो रही है, लेकिन जिस टीम में विराट कोहली, एबी डिवियर्स हों, उसे  कमजोर मानना भूल होगी।  
अमूमन देखा जाता है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना किसी भी टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है। लेकिन आज कोहली एंड कंपनी चेन्नई पर चढ़ाई करने के मूड में  दिख रही है ताकि अंक तालिका में अपनी स्थिती मजबूत कर सके और आगे का सफर आसान बने। 
 
अंकतालिका में छठवें स्थान पर खड़ी  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए एबी डीविलियर्स 2 मैच जिता चुके हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली भी लाजवाब फॉर्म में दिख रहे हैं। गेंदबाजी इस  टीम के लिए बड़ी समस्या के तौर पर उभरी है। मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को ड्रॉप करके मनन वोहरा को खिलाया गया। सबसे बड़ी दिक्कत मध्यक्रम का साथ न देना रहा। 
 
यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की लिए हौसला बढ़ाने वाली बात हो सकती है कि फिलहाल आईपीऐल में उसी ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया है। किंग्स इलेवन पंजाब फिलहाल अंक तालिका में  शीर्ष पर है। 
webdunia
अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मजबूती के साथ खड़ी चेन्नई सुपर किंग्स का सफर अभी तक खासा अच्छा गया है। सुरेश रैना जैसे अनुभवी खिलाड़ी के जुड़ने के बाद टीम और मजबूत दिखाई  दे रही है। शेन वॉटसन  सलामी बल्लेबाज के तौर पर शतक जड़ चुके हैं और धोनी भी फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। 
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम के लिए सबसे फेवरेबल फैक्टर यह है कि आज वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने घरेलू दर्शकों के बीच में खेलेगी। अब देखना होगा कोहली और आरसीबी की  टीम इसका कितना फायदा  उठा पाई है। बहुत कड़ा मुकाबला होने वाला है।(फोटो साभार- आईपीएलटी20.कॉम)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स ने मुंबई को हराया