बर्मिंघम। बुधवार को शुरु हुए भारत इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट में कुछ ऐसा हुआ जिससे यह कहा जा सकता है कि भारतीय कप्तान इंग्लैंड को उसी की भाषा में जवाब देने के महारथी हैं।
टेस्ट मैच में मजबूत लग रही इंग्लैंड जो रूट के रन आउट से पारी में अपनी पकड़ आहिस्ते आहिस्ते खोती गई। कप्तान विराट कोहली के डायरेक्ट हिट से जो रूट रन आउट हो गए। इस रन आउट को कोहली ने एक खास तरह से सेलीब्रेट किया। उन्होंने माइक ड्रॉप का इशारा किया। गौरतलब है कि तीसरे वनड में जीत दिलाकर जो रूट ने भी अपना बल्ला ड्रॉप कर जश्न मनाया था। यह उसके जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
साल 2002 में भी सौरव गांगुली ने जब त्रिकोणीय श्रंखला जीतने के बाद लॉर्ड्स में अपनी शर्ट उतारी थी तो यह एंड्रयू फ्लिंटॉफ के जवाब के रूप में देखा गया था। ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कुछ महीने पहले ही द्वीपक्षीय सीरीज ड्रॉ कराने के बाद अपनी शर्ट उतारकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जश्न मनाया था।