Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजकोट वनडे में Kuldeep Yadav बने सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजकोट वनडे में Kuldeep Yadav बने सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर
, शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (22:19 IST)
राजकोट। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के 22वें गेंदबाज बन गए हैं। इस चाइनामैन गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

इसके बाद उन्होंने इसी ओवर में स्टीवन स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया। कुलदीप वनडे में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 151वें गेंदबाज बन गए हैं। यह उनका 58वां मैच है और इस तरह वे सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले स्पिनरों में संयुक्त तीसरे स्थान पर काबिज हो गए।

अफगानिस्तान के राशिद खान ने 44 और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने 53 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने भी कुलदीप की तरह 58 मैचों में विकेटों का शतक पूरा किया था। Photo courtesy: BCCI

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Team india का पलटवार, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया